"पा..." सफर इस रिश्ते का, कार्यक्रम का हुआ आयोजन
भावात्मक प्रस्तुतियां देख दर्शक हुए भावविभोर
संस्कृति कल्चरल फाउंडेशन द्वारा आयोज्य
मैल्लापुर, चेन्नई : संस्कृति कल्चरल फाउंडेशन द्वारा चेन्नई के मैल्लापुर स्थित म्यूजिक अकाडेमी में "पा..." रिश्ते का भावनात्मक सफर "एक शाम नृत्य, नाटकीय एवं संगीत के नाम" म्युजिकल शाम का भव्य आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती चेतना चोवटिया, श्रीमती शोभना बोथरा एवं गायत्री दमानी ने दीप प्रज्वलित से की। स्वागत अभिव्यक्ति देते हुए संस्कृति के अध्यक्ष श्री नितेश चोवटिया ने कदरदान सदस्यों और अतिथियों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम के चेयरमैन श्री चंद्रमोहन दमानी ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। कार्यक्रम का संचालन श्री सुधीर कांकरिया एवं श्रीमती अलका मेहता ने किया। संस्कृति एवं कदरदान सदस्य कलाकारों ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी। एक पिता कैसे बच्चों के लिए अपने जीवन के अमूल्य क्षणों को न्योछावर कर देता है, उनकी खुशी के लिए अपनी जी जान लगा देता है। बेटे-बेटियों की हंसी-खुशी में ही अपना सारा संसार मान बैठता है।
इंट्रो एक्ट - पिता एक परिचय ; लेडीज डांस - मेरा आसमां मेरे पापा ; किड्स डांस - माय डैड माय सुपर हीरो ; टीन्स डांस - मॉर्डन पिता ; मीमिंग - पिता कौन हैं? ; गीत जो गाए गए - पापा कहते हैं, तुझे सूरज कहूं या चंदा, ओरी चिरैया, पापा को पाया है, आई लव यू डैडी, बाबुल की दुआएं, संस्कृति परिवार के उभरते बाल कलाकारों द्वारा लाइव बैंड की प्रस्तुति दी गई। ऐसी अनमोल भावभरी प्रस्तुतियाँ देख दर्शक अपने आंसूओं को रोक न सके, उन्होंने कलाकारों की भरपूर हौसला अफजाई की और ऐसे अमूल्य क्षणों से रुबरु कराने के लिए दर्शकों ने संस्कृति कल्चर फाउंडेशन की सराहना की।
इस अनोखे रिश्ते के सफर की शानदार यात्रा में लाइट एन्ड साउंड श्री गिरि बागरी, डेकोरेशन श्री विनोद कोठारी, बैक स्टेज में श्री मदन सुराणा, श्री देव रतन डागा, श्री अभिषेक भंडारी, प्रमोद गादिया, रिसेप्शन में श्री नरेश राठी, श्रीमती सरिता राठी, श्री जयंतीलाल तलेसरा, श्रीमती पायल सिंघवी, अल्पहार में श्री महावीर पारेख इत्यादि कार्यकर्ताओं ने अपने श्रम का नियोजन किया। धन्यवाद ज्ञापन मंत्री श्री नितिन बोथरा ने दिया।
आप भी अपनी न्यूज प्रकाशनार्थ यहां भेज सकते हैं।
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM
Post a Comment
Post a Comment