"पंच ऋषि अनुष्ठान" के बैनर का अनावरण
माधावरम्, चेन्नई ; श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ माधावरम् ट्रस्ट के तत्वावधान में जैन तेरापंथ नगर में मुनि श्री सुधाकरकुमारजी एवं मुनि श्री नरेशकुमारजी के सान्निध्य में आगामी 6 नवम्बर 2022 रविवार को होने वाले "पंच ऋषि अनुष्ठान" के बैनर का अनावरण भारतीय प्रशासनिक अधिकारी एवं महामहिम राज्यपाल के मुख्य सचिव श्री आनंद राव विष्ण पाटिल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती राजश्रीजी, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती नीलम सेठिया, कार्यसमिति सदस्या श्रीमती दीपा पारेख, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रमेश डागा, माघावरम् ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री घीसुलाल बोहरा, मंत्री श्री माणकचंद आच्छा, श्री अशोक परमार, श्री सुरेश रांका ने किया।
मुनि श्री सुधाकरजी ने बताया कि ये पंच ऋषि अनुष्ठान महामंगलकारी, महाचमत्कारी, महाविध्नविनाशक, संकटमोचक, भावभक्तिमय, शक्तिसंकेतयुक्त, सिद्ध मंत्र अनुष्ठान होगा। मीडिया प्रभारी स्वरूप चन्द दाँती ने बताया कि यह अतिविशिष्ट आध्यात्मिक अनुष्ठान 1005 जोड़ों के साथ आयोजित होने जा रहा है।
आप भी अपनी न्यूज प्रकाशनार्थ यहां भेज सकते हैं।JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM
Post a Comment
Post a Comment