तिविहार संथारा प्रत्याख्यान
परम श्रद्धेय युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी की आज्ञानुसार
चेन्नई प्रवासी मंडार निवासी श्रीमती मंजू जैन (59वर्ष) सुपुत्री : स्व. श्रीमती किरणदेवी-स्व. श्री रिद्धकरणजी गोलछा पुत्रवधु : श्री हीराचंदजी-श्रीमती कांताजी चोवाटिया, धर्मपत्नी :श्री कमलेशजी डी 803, के एल पी अभिनन्दन अपार्टमेंट, पट्टालम (चेन्नई - मंडार) को साध्वी श्री डॉ.मंगलप्रज्ञाजी की अनुमति से साध्वी श्री सिद्धियशाजी व साध्वी श्री राजुलप्रभाजी ने परिजनों, समाज के गणमान्य व्यक्तियों की साक्षी से दिनांक 04.10.2022 को सायं 04.31 बजे तिविहार संथारे का प्रत्याख्यान करवाया।
इस अवसर पर परिवारजन के साथ सभाध्यक्ष श्री उगमराजजी सांड, सहमंत्री श्री मनोजजी गादिया, श्री अनिलजी बोथरा, श्रीमती सुमनजी बरमेचा, श्रीमती सूरजबाई मूथा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
आप भी अपनी न्यूज यहां भेज सकते हैं।
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM
Post a Comment
Post a Comment