जैन संस्कार विधि से पूजन कार्यशाला


  सेलम 16.10.2022 रविवार ; तेरापंथ सभा भवन, सेलम में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के दिशानुसार तेयुप, सेलम की आयोजना में जैन संस्कार विधि द्वारा दीपावली पूजन कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का संचालन तेयुप परामर्शक नितेश फुलफगर ने किया।  आधे घंटे की अपनी प्रस्तुति में नितेश फुलफगर ने उपस्थित धर्म सभा को बड़ी बारीकी से पूजन की विधि सिखाई, विशेषकर अनुष्ठान में उपयोगी सामग्री की जानकारी, स्वास्तिक चिन्ह अंकन तरीका, पूजा थाल में अर्हम् अंकित करने का महत्व और सबसे महत्वपूर्ण मंगल भावना यंत्र स्थापना। सदस्यों ने परस्पर तिलक किया और एक दूसरे की कलाई पर मोली बांधी। संचालक फुलफगर ने स्वास्तिक को शक्ति का प्रतीक और मोली को रक्षा सूत्र बतलाया। व्यवसायियों के लिए बही खातों पर शब्द भावना लिपि से सुसज्जित कर कलम की पूजा भी जैन संस्कार विधि में शामिल है। पूरे अनुष्ठान के दौरान हरेक चरण में बीज मंत्रों और मूल मंत्रों समेत मंगल भावना का उच्चारण किया गया। अंत में सामूहिक लोगस्स पाठ और महावीर स्तुति संगान के साथ अनुष्ठान सम्पन्न हुआ।
कार्यशाला के पश्चात साध्वीश्री लावण्यश्रीजी ने श्रावकों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुदेव तुलसी की देन जैन संस्कार विधि एक सरल एवं कारगर प्रयोग है। प्रभु महावीर के निर्वाण दिवस, कार्तिक कृष्णा अमावस्या को हम दीपावली के रूप में मनाते तो हैं, परंतु आवश्यकता है महावीर की राह पर चलने के लिए कदम बढ़ाने की। हमारा लक्ष्य दिवाली पर जप, तप एवं ध्यान से स्वयं का आध्यात्मिक विकास करने का होना चाहिए। जीवन स्वतः सुखी और जिंदगी खुशियों से प्रकाशमान बन जायेगी। साथ ही साध्वीश्रीजी ने हमें पटाखों का प्रयोग नहीं कर जीव हिंसा से बचने की प्रेरणा भी दी।
  तेयुप सहमंत्री संदीप सुराणा ने सभी आगन्तुकों का स्वागत अभिवादन किया। श्रीमती सपना बाफना ने महावीर अष्टकम से मंगलाचरण किया। ईरोड से पधारे उपासक बंधु श्री रमेश पटावरी ने भावों की अभिव्यक्ति दी। मंत्री प्रवीण संचेती ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया और सम्मिलित होकर आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। व्यवस्था में अशोक चौपड़ा, विनीत नाहटा, विमल बाफना, संदीप सुराणा, विशाल डुंगरवाल, प्रजीत जैन आदि ने सहयोग किया।

आप भी अपनी न्यूज प्रकाशनार्थ यहां भेज सकते हैं।
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM