प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का संदेश लिए साईकिल रैली का आयोजन
पटाखे नहीं छोड़ने का दिया संदेश
तेयुप, किशोर मण्डल द्वारा
बालोतरा 16.10.2022 ; अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद् के नेतृत्व में तेरापंथ किशोर मंडल, बालोतरा द्वारा साईकल रैली का आयोजन किया गया। मुनिश्री मोहजीतकुमारजी द्वारा किशोरों को दीवाली के अवसर पर पटाखे नही छोड़ने की प्रेरणा के साथ त्याग करवाया गया। उसके बाद मंगल पाठ के साथ Cyclothon Say No To Crackers का संदेश देने के लिए रैली को न्यू तेरापंथ सभा भवन, आचार्य महाश्रमण मार्ग में सभाध्यक्ष धनराजजी ओस्तवाल, तेयुप अध्यक्ष संदीपजी ओस्तवाल, महिला मंडल अध्यक्षा निर्मलाजी संकेलचा, अणुव्रत समिति अध्यक्ष जवेरीलालजी सालेचा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली रवाना की गई। किशोर मंडल प्रभारी आशीष ओस्तवाल, संयोजक आदित्य भंसाली और उपसंयोजक पीयूष बालड़ ने बताया की आज पूरे भारत मे एक साथ साईकल रैली निकाली गई और संदेश दिया गया की पटाखे छोड़ने से जीवों की हत्या होती है, प्रदुषण बढ़ता है और पापकर्मों का बंध होता है। साईकल रैली में करीब 30 किशोरो ने भाग लिया। साईकल रैली न्यू तेरापंथ भवन, आचार्य महाश्रमण मार्ग से रवाना हो कर कंसारो का वास, संभवनाथ चौक, भैरू बाजार, गौर का चौक, नयापुरा, रेड चिल्ली से होते हुए वापस न्यू तेरापंथ भवन पहुँची। इस अवसर पर तेयुप मंत्री नवनीत बाफना, सहमंत्री प्रथम प्रकाश रांका, महिला मंडल मंत्री संगीताजी बोथरा, कन्या मंडल संयोजिका साक्षी वैदमेहता, मुस्कान ओस्तवाल व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
आप भी अपनी न्यूज प्रकाशनार्थ यहां भेज सकते हैं।
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM
Post a Comment
Post a Comment