तेयुप सेलम द्वारा वस्त्र वितरण


  सेलम 15.10.2022 : अभातेयुप के त्रिआयामों में सेवा के अन्तर्गत स्थानीय परिषदें विविध सामाजिक कार्य करती रहती है। उसी प्रारूप के अनुरूप तेयुप सेलम एवं किशोर मण्डल द्वारा "सेवा प्रोजेक्ट" के अक्टूबर व नवम्बर माह के लिए "कमलयालम चेरिटेबल फाउंडेशन, वालापाडी" में कपडे वितरण किये गए।

  दीपावली पावन त्यौहार के शुभ अवसर पर "नेकी की राह" कार्यक्रम के तहत्, तेयुप टीम द्वारा जरूरत मंद बच्चों को कपड़े वितरण किये गए।  मंत्री प्रवीण संचेती व कोषाध्यक्ष प्रशांत लुंकड़ द्वारा नमस्कार महामंत्र स्मरण से कार्यक्रम से शुरू हुआ। चेरिटेबल ट्रस्ट के फाउंडर ने जैन तेयूप सेलम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष भरत डूंगरवाल भी उपस्थित रहे।



आप भी अपनी न्यूज प्रकाशनार्थ यहां भेज सकते हैं।

JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM

click here