मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के सहयोगियों का किया सम्मान
तेरापंथ युवक परिषद्, चेन्नई द्वारा
ट्रिप्लीकेन, चेन्नई 09.10.2022 ; अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में 17 सितम्बर को देश भर में मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया गया था। उसी के अंतर्गत स्थानीय तेरापंथ युवक परिषद् ने भी शहर के विविध क्षेत्रों में 110 कैंपों का आयोजन किया था। इसमें सहयोगी बने प्रायोजकों, कार्यकर्ताओं एवं संस्थाओं आदि के सम्मान समारोह का आयोजन तेरापंथ सभा भवन, ट्रिप्लीकेन, चेन्नई में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक नमस्कार महामंत्र से हुई। विजय गीत का संगान श्री नवीन मुणोत, श्री सुरेश तातेड़, श्री संतोष सेठिया, श्री अरिहंत सेठिया ने किया। तेयुप अध्यक्ष श्री विकास कोठारी ने पधारे हुए सभी महानुभावों का स्वागत अभिनंदन किया एवं एमबीडीडी के संदर्भ में सभी साथियों का उल्लेख करते हुए इस महनीय उपक्रम में विभिन्न साथियों, संस्थाओं, बोर्ड्स, कॉलेजेस द्वारा किए गए श्रम और योगदान की जानकारी उपस्थित जनमेदनी को दी। तमिलनाडु राज्य प्रभारी श्री मुकेश नवलखा ने इस दौरान किये कार्यो की जानकारी रखी। वीडियो क्लिपिंग के माध्यम से इस प्रोजेक्ट के दौरान तेयूप ने तेरापंथ समाज और चेन्नई के विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर किये गए एमबीडीडी आयाम के यात्रा की संपूर्ण जानकारी दर्शाई गई। इस वीडियो के माध्यम से एमबीडीडी संयोजक श्री विशाल सुराणा, श्री दिलीप गेलड़ा, श्री सुधीर संचेती, श्री नितेश मरलेचा एवं मुकेश आच्छा ने जानकारी दी, जिसकी सभी ने खूब सराहना की। अध्यक्ष श्री विकास कोठारी ने पांचों संयोजको, तमिलनाडु और अंडमान एंड निकोबार के राज्य प्रभारीयों, चेन्नई से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को मंच पर बुलाकर उनकी कार्यशैली की भरपूर प्रशंसा की।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रमेशजी डागा ने अभातेयुप के सभी आयामों की जानकारी अवगत कराते हुए सभी को संबोधित किया एवं तेयुप चेन्नई की तारीफ करते हुए कहा कि देश की एकमात्र ऐसी परिषद् है जिसने 110 कैंप किए। अभातेयुप कोषाध्यक्ष श्री भरत मरलेचा ने मोटिवेशन करते हुए सभागार को संबोधित किया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रायोजक परिवारों, कैंप कन्वेनर, ब्लड डोनोशन एवं जगह प्रदान करने वाले ट्रस्ट, स्कूल, कॉलेज भवनों एवं सभी संस्थाओं का मंच पर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन उपाध्यक्ष एवं सम्मान समारोह के संयोजक श्री संतोष सेठिया एवमं अन्य साथियों ने किया।
बैकस्टेज का पूरा कार्य श्री हिमांशु डूंगरवाल, श्री अनीश मरलेचा एवं किशोर मंडल टीम ने किया। रजिस्ट्रेशन का कार्य श्री श्रीकांत चोरड़िया एवं किशोर मंडल टीम ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मंत्री श्री संदीप मूथा ने दिया।
आप भी अपनी न्यूज प्रकाशनार्थ यहां भेज सकते हैं ..
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM
Post a Comment
Post a Comment