अच्छी आदत से होता है, अच्छे भविष्य का निर्माण : मुनि सुधाकर
माधावरम्, चेन्नई 09.10.2022 ; श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ माधावरम् ट्रस्ट, चेन्नई के तत्वावधान में मुनि श्री सुधाकरकुमारजी एवं मुनि श्री नरेशकुमारजी के सान्निध्य मे "चेंज योर हैबिट, चेंज योर लाइफ" विषय पर भव्य सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में भारतीय प्रशासनिक अधिकारी एवं महामहिम राज्यपाल के मुख्य सचिव श्री आनंद राव विष्णु पाटील, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती नीलम सेठिया, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रमेश डागा ने भाग लिया।
मुनि श्री सुधाकरजी ने जय समवसरण में धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अभ्यास और साधना से जीवन में सुधार और बदलाव संभव हैl जो पापी और दुर्बल मनोबल वाला व्यक्ति होता है, वह भी नियमित अभ्यास के द्वारा अपने विचार और व्यवहार को पवित्र और सुंदर बना सकता हैl अभ्यास के द्वारा आदत में बदलाव संभव है। अच्छी आदत से अच्छा भविष्य का निर्माण होता हैl हमें हर आदत के प्रति गहरी जागरूकता का भाव रखना चाहिएl आदत भविष्य को बिगाड़ भी सकता है और बना भी सकता है।
महामहिम राज्यपाल के मुख्य सचिव श्री आनंद राव विष्णु पाटील ने अपने प्रशासनिक अनुभव का उल्लेख करते हुए कहा कि जैन साधना पद्धति के माध्यम से अपनी नकारात्मक आदतों का हम परिष्कार कर सकते हैं। भगवान की शक्ति पर विश्वास एवं दृढ़ इच्छा से जीवन में परिवर्तन संभव हैl हमें अपनी आदतों का समय-समय पर पुनर्लेखन करना चाहिए।
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती नीलम सेठिया ने कहा कि आदत में बदलाव के संकल्प से पूर्व आत्मनिरीक्षण करना अनिवार्य हैl हम चित, मन एवं बुद्धि के द्वारा पहले अपनी अच्छी या बुरी आदतों को समझने का प्रयास करें। उन्होंने आदत के विज्ञान को बताते हुए कहा
क - से कैसे कमियों को देखें,
ख - से खुशियों को बढ़ाये,
ग - से गलतियों को समाप्त करें।
हर आदत को संकल्पबल में बदला जा सकता है l
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रमेश डागा ने कहा कि आप अपनी दृष्टि के माध्यम से बुरी आदतें भी छोड सकते हैं एवं अच्छी आदत अपना भी सकते हैंl आपका दृष्टिकोण तय करता है, आप जीवन में किस रास्ते पर आगे बढ़ सकते हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत आओ सामायिक करे मंडल की बहिनों ने मंगलाचरण से किया। स्वागत भाषण ट्रस्ट के प्रबन्ध न्यासी श्री घीसुलालजी बोहरा ने दिया। मुनि श्री नरेशकुमारजी ने सुमधुर गीतिका का संगान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रायोजक श्रीमती कमलाबाई, श्री माणकचंदजी, राकेशजी, संजयजी, मुकेशजी आच्छा परिवार का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सुश्री प्रेक्षिता संकलेचा ने किया।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती
आप भी अपनी न्यूज प्रकाशनार्थ यहां भेज सकते हैं।
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM
Post a Comment
Post a Comment