जैन समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

अनूप मण्डल के विरुद्ध



मौन रैली निकालकर की कार्रवाई की मांग


 बालोतरा 06.10.2022 ; जैन समाज के प्रति घृणा एवं वैमनस्य को लेकर बेबुनियाद आरोप लगाने के संदर्भ में गुरुवार को सैंकड़ो की संख्या में पहुंचे जैन समाज के लोगों ने अनूप मण्डल के खिलाफ पचपदरा तहसीलदार इमरान खान को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन में बताया कि जैन समाज अहिंसा परमो धर्म के प्रति समर्पित प्राणी मात्र के कल्याण के लिए कार्यरत है। 


 जैन आचार्य, साधु-साध्वी अपने संयममय जीवन में पांच महाव्रतों का पालन करते हुए भगवान महावीर के बताये पद चिन्हों पर चलते है और उन्हीं का अनुकरण करते हुए जैन समाज मानव सेवा एवं प्राणी मात्र की सेवा में सार्वजनिक औषधालय, विद्यालय, गौशाला, प्याऊ आदि का निर्माण एवं संचालन कर रहा है। जैन धर्म सूक्ष्म से सूक्ष्म जीवों के प्रति दया का भाव रखता है।

 ज्ञापन में बताया गया कि बालोतरा का एक संगठन धरती माता ज्ञान मंदिर, समदड़ी रोड, बालोतरा (अनूप मंडल) के अनुयायी मुकनाराम माली द्वारा ऐसे महान अहिंसावादी, शांतिप्रिय, धर्मप्रिय जैन धर्म के साधु संतों एवं समाज के विरुद्ध स्थूल हिंसा का बेबुनियाद आरोप लगाकर वातावरण को दूषित बनाया जा रहा है। जिससे पूरे जैन समाज में भारी रोष व्याप्त है। 


 बालोतरा ओसवाल समाज के अन्तर्गत निकाली इस लगभग एक किलोमीटर लम्बी मौन रैली में बालोतरा शहर के साथ आसपास के क्षेत्रों के भी काफी संख्या में जैन समाज के लोगों ने सहभागिता निभाई। ओसवाल समाज अध्यक्ष शान्तिलाल डागा ने बताया कि हाल ही में कोरोना के समय एवं वर्तमान गौ माता के लंपी रोग के संदर्भ में भी जैन समाज पर बेबुनियाद आरोप लगाकर बालोतरा के एसडीएम के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। धरती माता ज्ञान मन्दिर, समदड़ी रोड, बालोतरा (अनूप मंडल के अनुयायी मुकनाराम माली की गतिविधियों एवं जगत हितकारणी पुस्तक पर 16.06.1997 को प्रतिबंध होने के बावजूद प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

 नगरपालिका पूर्वाध्यक्ष पारसमल भण्डारी, प्रभा सिंघवी, पार्षद मदनलाल चौपड़ा, चन्दा बालड़, गणपत बांठिया इत्यादि ने कहा कि जैन समाज भारत सरकार और राजस्थान सरकार के साथ ही बाकी राज्य सरकारों से मांग करता है कि इस संगठन के खिलाफ कार्यवाही की जाए, अन्यथा हमें मजबूरन पूरे भारत में आंदोलन करने पड़ेगा।

 इस अवसर पर अनेकों जैन धर्म की समाजसेवी, धार्मिक संस्थाओं के भाई-बहनों ने एकजुटता दिखाते हुए अनुशासित रुप से रैली के साथ ज्ञापन सौंपा और तुरन्त एवं कठोर कार्यवाही की मांग की।

  आप भी अपनी न्यूज यहां भेज सकते हैं।

JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM