दक्षिणांचल सम्मेलन 06 नवम्बर को बंगलुरू में

  तेयुप चेन्नई को दिया निमंत्रण

चेन्नई 19.10.2022 ; अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद् बेंगलुरु द्वारा 6 नवंबर को दक्षिणांचल विराट युवा सम्मेलन-अन्वेषण का आयोजन मुनि श्री अर्हतकुमारजी ठाणा 3 के सान्निध्य में तेरापंथ सभा भवन, गांधीनगर, बंगलुरू में आयोजित किया जा रहा।
तेरापंथ युवक परिषद्, बंगलोर (R) द्वारा आज इस आमंत्रण देने हेतु बेंगलुरु की टीम से

अध्यक्ष - श्री प्रदीप चौपड़ा, 

उपाध्यक्ष - श्री सुधीर पोकरणा, 

कार्यसमिति सदस्य - श्री पंकज भंडारी

 तेरापंथ सभा भवन, साहूकारपेठ पधारे।
दक्षिणांचल अधिवेशन के लिए सस्नेह तेयुप चेन्नई को आमंत्रण दिया। तेयुप चेन्नई द्वारा पधारे हुए साथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया।
सभी साथियों ने साध्वी श्री डॉ. मंगलप्रज्ञाजी से मंगलपाठ लेकर आमंत्रण कार्ड तेयुप चेन्नई के उपाध्यक्ष संतोष सेठिया एवं सहमंत्री दिलीप गेलड़ा को दिया तथा आह्वान किया कि चेन्नई से ज्यादा से ज्यादा युवक इस अधिवेशन में बेंगलुरु पधारे। 

Click Here & Join


आप भी अपनी न्यूज प्रकाशनार्थ यहां भेज सकते हैं।
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM