अनुशासन जीवन की निधि : मुनि मोहजीतकुमार 



अणुव्रत उद्धबोधन सप्ताह के छठे दिवस को आज स्थानीय मदर टेरेसा सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में अनुशासन दिवस के रूप मे मनाया गया

 बालोतरा 01.10.2022 ; अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के छठे दिन मदर टेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुनिश्री मोहजीतकुमारजी ने विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हुए कहा कि अनुशासन हमारे जीवन की निधि है। हमारे जीवन के हर छोटी छोटी बात में अनुशासन का होना जरुरी है। दैनिक दिनचर्या का भी कार्य हमे सजगता से अनुशासनपूर्वक करना चाहिये। आचार्य तुलसी के कहा था कि निज पर शासन फिर अनुशासन। यदि व्यक्ति पहले स्वयं पर अनुशासन करे तो फिर अन्य पर करने की आवश्यकता ही नहीं रहेगी। जीवन में अनुशासन हीनता होगी तो पूरा जीवन बेकार हो जायेगा। आचार्यश्री महाश्रमणजी आज पूरी मानव जाति को अणुव्रत का संदेश दे रहे है। अणुव्रत अपने आप मे अनुशासन की प्रक्रिया है। मुनि श्री द्वारा विद्याथीयो को महाप्राण ध्वनि का प्रयोग करवाया गया और स्वस्थ रहे, शक्ति सम्पन्न रहे, ऐसे संकल्पों का समुच्चारण करवाया गया। इसके साथ ही सभी विद्यार्थियों को नशा मुक्त रहने की प्रेरणा भी प्रदान की।

विद्यालय संस्थापक श्री कमलेशजी बोहरा ने मुनिश्री का हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया और अपने विचार व्यक्त किये। अणुव्रत गीत का संगान अध्यक्ष जवेरीलालजी सालेचा द्वारा किया गया। अणुव्रत समिति की ओर से अणुव्रत सेवी ओमप्रकाशजी बांठिया ने विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। अणुव्रत समिति द्वारा विद्यालय परिवार का साहित्य एंव फोल्डर देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक नवीन सालेचा ने दिया। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष जवेरीलाल मेहता, कमलादेवी ओस्तवाल, संजय भंडारी, पवन मंडोत, चंद्रा देवी बालड़, बाहुबली भन्साली, सम्पत नाहटा, मोहनलाल बागरेचा और पवन बालड़ इत्यादि उपस्थित थे।



आप भी अपनी न्यूज यहां भेज सकते हैं।

JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM