तेरापंथ युवक परिषद्, चेन्नई को मिले कई पुरस्कार
56वां अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् का राष्ट्रीय अधिवेशन परम् पूज्य युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी के सान्निध्य में लाडनूँ एवं तालछापर (राजस्थान) में 23,24,25 सितंबर 2022 को आयोजित हुआ।
त्रिदिवसीय इस अधिवेशन में तेरापंथ युवक परिषद्, चेन्नई के सेवा, संस्कार, संगठन के अन्तर्गत किये गए विशिष्ट कार्यों के लिए को अनेक अवार्डों से सम्मानित किया गया।
सेवा के क्षेत्र में श्रेष्ठ परिषद्, दक्षिणांचल विराट युवा सम्मेलन उमंग आयोजन हेतु, वीतराग पथ कार्यशाला आयोजित हेतु, एक परिषद् द्वारा अधिकतम मेगा ब्लड डोनेशन कैंप ड्राइव करने हेतु, एक परिषद द्वारा सर्वाधिक आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर संचालन हेतु, एक परिषद द्वारा सर्वाधिक मेडिकल स्टोर संचालन हेतु, नवीनआचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल स्टोर शुभारम्भ हेतु सम्मानित किया गया।
इसके अलावा तेयुप चेन्नई के अनेक अभातेयुप साथियों का भी सम्मान किया गया। मुकेशजी नवलखा को तमिलनाडु एमबीडीडी सयोंजकिय, कोमलजी डागा को अंडमान एंड निकोबार एमबीडीडी सयोंजकिय, हिमांशु डूंगरवाल को तेरापंथ टास्क फोर्स ट्रेनर हेतु सम्मानित किया गया।
अधिवेशन में तेरापंथ युवक परिषद् चेन्नई से उपाध्यक्ष संतोष सेठिया, मंत्री संदीप मूथा, संगठन मंत्री सुधीर संचेती, निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश नवलखा, सुनील मुथा, प्रदीप सुराना, राहुल धारीवाल ने सहभागिता दर्ज करवाई। सभी साथियों ने परमपूज्य गुरुदेव की सेवा कर मंगलपाठ लिया, मुख्य मुनि प्रवर, साध्वी प्रमुखा श्री जी एवं अन्य चरित्रत्माओं के दर्शन कर सेवा का लाभ लिया। अधिवेशन के दौरान भोजन व्यवस्था, रजिस्ट्रेशन आवास एवं जुलूस व्यवस्था में चेन्नई के साथियों ने सहभागिता दर्ज करवाई।
आप भी अपनी न्यूज यहां भेज सकते हैं।
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM
Post a Comment
Post a Comment