शासन श्री साध्वी श्री रतनश्रीजी की स्मृति सभा का आयोजन
अहमदाबाद 26.09.2022 ; श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, अहमदाबाद के तत्वावधान में शासनश्री रतनश्रीजी जिनका चोविहार संथारा दिनांक 24 /9/2022 को सीज गया था, की स्मृति सभा का आयोजन तेरापंथ भवन, शाहीबाग पर आयोजित किया गया।
शासनश्री साध्वी रतनश्रीजी बडी सरल थी, सहनशीलता से परिपूर्ण थी, रत्नाधिक होते हुए भी आपमें बडी विनम्रता थी, आपमें समन्वय का बडा गुण था आदि साध्वीश्री के व्यक्तित्व के अन्य पक्षों को उजागर करते हुए मुनिश्री कुलदीपकुमारजी ने आगे कहा कि आपकी सहिष्णुता भी विलक्षण थी। अस्वस्थ होते हुए भी वे पुरा ध्यान रखती ओर प्रायः समता में रहती थी।सांमजस्य व परस्पर सौहार्द रखने वाली साध्वी थी। आपने पद्यों द्रारा अपने भावों की अभिव्यक्ति दी।
शासनश्री साध्वी रमावतीजी ने अपने भावों की प्रस्तुति देते हुए कहा कि शासनश्री साध्वी रतनश्रीजी के साथ वर्षो तक रहने का अवसर प्राप्त हुआ, निकटता से उनकी आचार निष्ठा, व्यवहार निष्ठा, श्रद्धा-भक्ति भाव, विचार निष्ठा हमेशा उच्च व निर्मल रहती थी, वे सहज, सरल व शांत प्रकृति की साध्वी थी।
साध्वी हिमश्रीजी ने अभिव्यक्ति देते हुए कहा शासनश्री रतनश्रीजी ने हम सभी सहवृति साध्वीयों को तैयार किया एवं मा तुल्य वात्सल्य प्रदान किया। उनकी अनेक विशेषता की बात बताते हुए सभी को उनकी विशेषताओं को जीवन मे ग्रहण करने की प्रेरणा दी, जिससे हमारी आत्मा भी निर्मल बनी रहे।
शासनश्री साध्वी रामकुमारीजी की सहवृति साध्वी आत्मप्रभाजी ने अपने भावों के साथ साध्वीप्रमुखा विश्रुतविभाजी के प्राप्त सन्देश का वाचन किया। साध्वी हर्षितप्रभाजी ने अपनी भावना पद्य के माध्यम से व्यक्त करते हुए शासनश्री रामकुमारीजी के पत्र का वाचन किया व दोनों साध्वीयों ने गीतिका का संगान किया।
साध्वीश्री मुक्तियशाजी ने आचार्य प्रवर से प्राप्त आध्यात्मिक मंगलकामना संदेश का वाचन करते हुए अन्य चारित्रात्माओं से प्राप्त संदेशों की जानकारी दी। साध्वीश्री चैतन्ययशाजी ने अपनी भावना कविता के माध्यम से व्यक्त की।
साध्वीश्रीजी के संसारपक्षीय परिवार जनों के साथ विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों, अनेक गणमान्य लोगों व अन्य समाज के परिचित जनों आदि ने शासनश्री साध्वीश्री रतनश्रीजी को हार्दिक श्रद्धांजलि प्रेषित करते हुए अपने भावों व विचारों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावांजलि अर्पित की।
शासनश्री साध्वीश्री सरस्वतीजी के संदेश का वाचन अमराईवाडी सभा से दिनेशजी चिंडालिया ने किया। डॉ. धवलभाई दोशी ने साध्वीश्री के चिकित्सा की संपूर्ण जानकारी देते हुए अपने भावों से श्रद्धा सुमन अर्पित किए। चार लोगस्स के सामूहिक ध्यान के साथ स्मृति सभा परिसंपन्न हुई। मंच संचालन सभा मंत्री विकासजी पितलिया ने किया।
आप भी अपनी न्यूज यहां भेज सकते हैं।
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM
Post a Comment
Post a Comment