अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के बैनर का अनावरण

  चेन्नई 25.09.2022 ; अणुविभा के तत्वावधान में देश भर में आयोजित अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का आयोजन 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा।

 अणुव्रत समिति, चेन्नई द्वारा भी मनाये जाने वाले सप्ताह के बैनर का अनावरण मुनिश्री सुधाकरकुमारजी के सान्निध्य में जैन तेरापंथ नगर, माधावरम् में एवं साध्वीश्री डॉ मंगलप्रज्ञाजी के सान्निध्य में तेरापंथ सभा भवन, साहूकारपेट में अनावरण किया गया। अणुव्रत समिति अध्यक्ष ललित आंचलियाँ के साथ इस अवसर पर संघीय संस्थाओं के गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित थे। 


आप भी अपनी न्यूज यहां भेज सकते हैं।

JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM