वृहद स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का आयोजन
तेरापंथ महिला मण्डल, चेन्नई की आयोजना
साहूकारपेट, चेन्नई ; तेरापंथ महिला मण्डल चेन्नई के तत्वावधान में दिनांक 20 सितंबर 2022 को वृहद स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण मास्टर हेल्थ चैकअप, आई, डेंटल, फैट स्क्रीनिंग एवं फिजियोथैरेपी कैम्प का आयोजन साहूकारपेट तेरापंथ सभा भवन में किया गया।
महिला मंडल की बहनों एवं संघीय संस्थाओं के पदाधिकारीगणों ने साध्वीश्री डॉ मंगलप्रज्ञाजी से मंगलपाठ श्रवण किया। नेत्र परीक्षण कैम्प के प्रायोजक विजयराजजी कटारिया और उपस्थित सभी संस्थाओं के गणमान्य महानुभावों एवं दुबई से समागत संतोषबाई मानमलजी मुथा की उपस्थिति में कैंप का उद्घाटन हुआ। आगंतुक का स्वागत अध्यक्ष पुष्पा हिरण ने किया। धन्यवाद मंत्री रीमा सिंघवी ने दिया। प्रायोजक विजयराजजी एवं सभी डॉक्टर्स का सम्मान महिला मंडल द्वारा किया गया। कैम्प सुबह 7:00 बजे से शाम को लगभग 4:30 बजे तक रहा।
मास्टर हेल्थ चेकअप कैम्प में थायरोकेयर टीम के डॉ विजयकुमार का विशेष श्रम रहा। इसकी आयोजना में विजयराजजी कटारिया का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। लगभग 110 सदस्यों ने अपना मास्टर हेल्थ चेकअप करवाया। नेत्र परीक्षण कैम्प में अग्रवाल हॉस्पिटल की टीम के सभी कार्यकर्ताओं का भरपूर सहयोग रहा। इसके प्रायोजक श्रीमान् विजयराजजी भरत कटारिया रहे। लगभग 150 लोगों ने आंखों की जाँच करवाई।
डेंटल कैम्प में डॉक्टर श्रीमती संतोष नाहर द्वारा सेवा दी गई। जिसमें लगभग 35 सदस्यों ने ट्रीटमेंट करवाया। स्क्रीनिंग कैम्प के डॉक्टर श्री ओमजी देसाई, श्री बनवारीलालजी एवं मनीषाजी जैन ने सम्भागी भाई बहनों को सुन्दर प्रशिक्षण दिया। लगभग 90 भाई बहन संभागी बने। फिजियोथैरेपी कैम्प में श्रीमती विजयलक्ष्मी सियाल, प्रियंका जैन ने सेवाएं दी और लगभग 47 भाई बहन इसमें सम्भागी रहे।
कार्यक्रम की संयोजिका हेमलता नाहर, कंचन भंडारी, लता पारख एवं आशा मांडोत का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा। सभी पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्यों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। भवन के कर्मचारियों का भी विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। इस स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प से अनेकों भाई-बहन लाभान्वित हुए। उपरोक्त जानकारी तेरापंथ महिला मण्डल मंत्री रीमा सिंघवी ने दी।
आप अपनी न्यूज यहां भेजे
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM
Post a Comment
Post a Comment