तेरापंथ जैन विद्यालय में ज्वाला 2024 अन्तर विद्यालय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

                            

★ 12 विद्यालयों के 333 विद्यार्थियों ने निभाई सहभागिता

 चेन्नई : तेरापंथ जैन विद्यालय, साहुकारपेट के प्रांगण में ज्वाला 2024 अन्तर विद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 12 विद्यालयों के एल के जी से बारहवीं कक्षा तक के 333 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर विद्यालय चेयरमेन श्री गौतमचंद बोहरा, मेनेजिंग ट्रस्टी श्री मेघराज लूणावत, महासंवाददाता श्री महावीरचंद गेलडा, कोषाध्यक्ष श्री गौतमचंद समदड़िया व पट्टालम स्कूल महासंवाददाता श्री संजय कुमार भंसाली उपस्थित थे। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मर्सी जेसिंटा ने सभी का हार्दिक अभिनन्दन किया व सम्मानित सदस्यों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।


 प्रतिवर्ष समायोजित इस प्रतियोंगिता में फेंसी ड्रेस, राइम ओ फन, मॉम एण्ड मी, एकल नृत्य, तिरुक्कुरल रेसिटेशन, ओरिगामि, गस द लोगो, इंगलिश ड्रामा, आजा नचले सामूहिक नृत्य, दुल्हन का श्रृंगार, सीजल एण्ड स्टोम्प, प्रश्न मंच, टयुस्ट द ट्यून, चेनल सरफिंग व एड़ज़प जैसी अनेक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। इस प्रतियगिता के दूसरे सत्र में विद्यालय महासचिव श्री रेख धोका व सहसचिव डॉ. कमलेश नाहर ने अपने कर कमलों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया।

 प्रतियोगिता चेंपियनशिप ट्रॉफी तेरापंथ जैन विद्यालय पट्टालम ने प्राप्त की। शिक्षिका श्रीमती सुमिता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।