चेन्नई के साहुकारपेट इलाके में लगी आग
★ लाखों रुपए के माल का नुकसान
★ अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियाँ लगी हुई आग बुझाने में
चेन्नई : साहुकारपेट के गोविंदा नाइकन स्ट्रीट, सिंगापुर कोम्प्लेक्स के चतुर्थ मंजिल पर सोर्ट सर्किट के कारण आग लग गई।
स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने के कार्य के साथ अग्निशमन की गाड़ी भी आग बुझाने के लिए आ गई। स्थानीय पार्षद राजेश जैन रंगीला के साथ पुलिस प्रशासन भी इस काम में लगा हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रथम दृष्टया सम्भवतः बिजली के वायरों का सार्ट होना ही बताया जा रहा है। चतुर्थ मंजील में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का गोदाम है और ऊपरी मंजिल पर मोबाइल कम्पनी के टावर भी लगे हुए हैं।
आग लगने की सुचना मिलने पर शीघ्र ही लाइट को काट दिया गया था। अच्छी बात यह रही कि शाम का समय होने से किसी के भी हताहत की घटना नहीं हुई। समाचार लिखे जाने तक अग्निशमन विभाग द्वारा आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है। सम्भवतः आग में लाखों रुपयों का माल भी जला है। पूरी जानकारी तो बाद में ही मालूम पड़ेगी।
Post a Comment
Post a Comment