तेरापंथ जैन विद्यालय में पारितोषित दिवस समारोह


चेन्नई : तेरापंथ जैन विद्यालय, साहुकारपेट, चेन्नई के प्रांगण में विद्यालय द्वारा गत शनिवार को पारितोषित दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय महासचिव श्री रेख धोका, संयुक्त सचिव डॉ. कमलेश नाहर, महासंवाददाता श्री महावीरचंद गेलड़ा, स्कूल कमेटी संयोजक श्री महेंद्रकुमार आंचलिया, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश डागा व श्री नवीन कुमार दरला भूतपूर्व प्रसिडेन्ट युवक परिषद उपस्थित थे। विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती एम शशिकला ने सभी सम्माननीय सदस्यों का हार्दिक अभिन्दन किया।



सम्माननीय सदस्यों ने अपने कर-कमलों द्वारा, करुणा क्लब, प्रतिभा, साइन्स ओलम्पियाड़ व लिट फेस्ट द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में विजयी रहे छात्रों व शत प्रतिशत हाजिरी प्राप्त विद्यार्थियों को मेड़ल, ट्राफी और प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। श्री रमेश डागा ने विजेता विद्यार्थियों को अपने उद्बोधन में बधाई दी। अन्त में विद्यालय की उपप्रधानाचार्या श्रीमती मर्सी जेसिंता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।