मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन
★ तेयुप राजाजीनगर व ब्लड बैंक लायंस क्लब के सयुक्त तत्वावधान में
★ 40 यूनिट रक्त हुआ संग्रहित
बंगलौर 27.08.2023 ; अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा निर्देशित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद्, राजाजीनगर एवं ब्लड बैंक लायंस क्लब के सहयोग से महागणपति नगर प्रकाशचंद मेहता के निवास स्थान में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया।
कैम्प की शुरुआत सामूहिक नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से की गई। तेयुप राजाजीनगर अध्यक्ष कमलेश गन्ना ने प्रायोजक परिवार प्रकाशचंद, महावीरकुमार, राकेशकुमार, योगेशकुमार का सम्मान किया और विशेष सहयोग के लिए श्री आदर्श जैन नवयुवक मंडल का आभार व्यक्त किया।
रक्तदान शिविर में रक्तदान हेतु पधारे स्थानीय लोगों ने मानव सेवा के क्षेत्र में रक्तदान शिविरों का आयोजन करना बहुत ही उपयोगी है कहते हुए, इस क्रम की खूब-खूब सराहना करते हुए तेयुप राजाजीनगर सदस्य की खूब प्रशंसा की।
लायंस क्लब के सहयोग से सम्पादित कैम्प में कुल 45 लोगों ने जांच कराई और कुल 40 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ। लायंस क्लब ने परिषद् परिवार को सम्मानित करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।
इस अवसर पर तेयुप परामर्शक प्रवीण नाहर, निवर्तमान अध्यक्ष अरविंद गन्ना, प्रबंध मंडल एवं कार्यसमिति सदस्यों का अतुलनीय सहयोग रहा। कैम्प को सुव्यवस्थित आयोजन करने में एमबीडीडी संयोजक विनोद कोठारी एवं चेतन मांडोत का अथक श्रम नियोजित हुआ।
समाचार सम्प्रेषक : हरीश पोरवाल
You can also send your news here for publication.
For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास)
Call +91-9080972748
Post a Comment
Post a Comment