जैन संस्कार विधि द्वारा पाणिग्रहण (विवाह) संस्कार
अहमदाबाद 27.06.2023 : अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद्, अहमदाबाद की संस्कारक टीम द्वारा
आयुष्मति वंदना सुपुत्री श्रीमती हीरादेवी हीरालाल चौपड़ा सुपोत्री स्व. लक्ष्मीदेवी भीकमचंद चौपड़ा (गंगाशहर)
का शुभ विवाह
आयुष्मान दिव्यवर्धन सुपुत्र श्रीमती चित्रा अशोक चोरडिया सुपोत्र श्रीमती कंचनदेवी नोरतन मल चोरडिया (रतनगढ़ - अहमदाबाद)
के साथ जैन संस्कार विधि से संस्कारक टीम द्वारा B ब्लॉक इवेंट हॉल, सौजन्य अपार्टमेंट, खोखरा, अहमदाबाद में करवाया गया।
वरिष्ठ उपासक एवं जैन संस्कार विधि के मुख्य प्रशिक्षक संस्कारक श्री डालिमचंद जी नौलखा, संस्कारक श्री अरुणजी बैद एवं श्री बाबूलालजी चोपड़ा के साथ नवदम्पति को विविध संकल्पों से संकल्पित करवाते हुए विधिवत समवेत मांगलिक मंत्रोच्चार के साथ पाणिग्रहण विधि को संपादित किया। श्री कपिल पोखरना (अहमदाबाद) एवं रायपुर (छत्तीसगढ़) से पधारें सहयोगी संस्कारक श्री अनिलजी दुगड ने नवदम्पति को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उनके प्रति मंगलकामनाएं प्रेषित की।
परिषद् की ओर से चोरडिया परिवार एवं चौपड़ा परिवार को मंगलभावना पत्रक के साथ सर्टिफिकेट कॉपी दी गई। चौपड़ा परिवार से श्री हीरालालजी चौपड़ा एवं चोरडिया परिवार से श्री अशोकजी चोरडिया ने परिषद् एवं संस्कारको के प्रति आत्मीय आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में श्री कपिल पोखरना, श्री मनोज सिंघी, श्री विनोद रांका एवम् श्री पारस बोथरा की उपस्थिति रही। समुचित कार्यक्रम को तेरापंथ युवक परिषद्, अहमदाबाद के फेसबुक पेज पर प्रसारित करने में श्री पारस बोथरा का सहयोग मिला।
समाचार साभार : कुलदीप नवलखा
You can also send your news here for publication.
For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास)
Call +91-9080972748
Post a Comment
Post a Comment