मुनिश्री कुलदीपकुमारजी का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश


अहमदाबाद 25.06.2023, रविवार ; अणुव्रत अनुशास्ता, युगप्रधान आचार्य महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनिश्री कुलदीपकुमारजी व मुनिश्री मुकुलकुमारजी का चातुर्मास हेतु मंगल वातावरण में मंगल प्रवेश के लिए जयमंगल सोसायटी से गीरधरनगर रोड होते हुए भव्य अणुव्रत रैली के माध्यम से तेरापंथ भवन, शाहीबाग पधारे।

https://youtu.be/1VChyQlBSE4

इस अवसर पर डॉ. मुनिश्री मदनकुमारजी व मुनिश्री सिद्धार्थकुमारजी मुनिश्री के तेरापंथ भवन चातुर्मास प्रवेश पर अगवानी करने हेतु शाहीबाग पधारे व रैली में आप मुनिश्री के साथ में पधारे।

रैली में ज्ञानशाला के ज्ञानार्थी, कन्या मंडल की कन्याऐं, तेममं, तेयुप, TPF, अणुव्रत समिति आदि संस्थाओं के कार्यकर्ताओं के साथ गणमान्यजन एवं श्रावक समाज की सराहनीय उपस्थिति रही।

पंक्तिबद्ध, विभिन्न नारों के साथ व्यवस्थित भव्य अणुव्रत रैली के सफल आयोजन में तेरापंथ युवक परिषद के युवकों का विशेष श्रम रहा। 

रैली तेरापंथ भवन पर धर्म सभा में परिवर्तित हुई। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के तत्वावधान में मुनिश्री के स्वागत अभिनंदन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। नवकार महामंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुनिश्री कुलदीपकुमारजी

ने अपने भावों की प्रस्तुति देने के साथ कहा आज सुखे-समाधे चातुर्मास हेतु भवन मे प्रवेश हो गया, आगे चातुर्मास में अधिक से अधिक धर्माराधना करने की प्रेरणा दी।

डॉ मुनिश्री मदनकुमारजी ने प्रासंगिक वक्तव्य देते हुए श्रावक-श्राविका एवं धर्म प्रेमी बंधुओं से कहा आगामी चातुर्मास सवाया है, पांच महीने का चातुर्मास है। सभी को तत्वज्ञान, त्याग तप, जप भी सवाया करना है, आगे पंचासार साधना का विकास करने की प्रेरणा दी।

मुनिश्री मुकुलकुमारजी ने चातुर्मास काल में आध्यात्मिक साधना में आगे बढ़ने की प्रेरणा देने के साथ आवश्यक जानकारी उपस्थित जनमेदनी को दी।

मुनिश्री सिद्धार्थकुमारजी ने गुजराती भाषा में गीतिका का संगान करने के साथ "समयं गोयम मा पमायए" की बात बताते हुए कहा सभी को समय का सदउपयोग करते हुए अधिक से अधिक आध्यात्मिक उन्नति करनी है।

मंगलाचरण तेरापंथ युवक परिषद के युवकों ने "मुनिवर का आना सुहाना लगता है.." सुमधुर गीतिका के संगान से किया।

सभा अध्यक्ष कान्तीलालजी चोरडिया ने स्वागत वक्तव्य दिया। तेरापंथ महिला मंडल की बहिनों व कन्या मंडल की कन्याओं द्वारा सुमधुर स्वागत गीतिकाओं का संगान किया गया। तेममं सहमंत्री सोनिया सिंघवी, तेयुप अध्यक्ष कपिलजी पोखरना, TPF अध्यक्ष राकेशजी गुगलिया, अणुव्रत समिति अध्यक्ष प्रकाशजी धींग, पश्चिम सभा अध्यक्ष पारसजी कोठारी, विधायक दर्शनाबेन वाघेला, चिकित्सा प्रभारी अशोकजी सेठिया, जयमंगल चैयरमैन डॉ. विनोदजी जैन आदि ने अपने भावों की प्रस्तुति देते हुए मुनिश्री के आगामी चातुर्मास एवं स्वास्थ्य की आध्यात्मिक शुभकामनाएं मंगलकामनाएं प्रस्तुत की। 

धर्मसभा मे अनेक गणमान्य व्यक्तियों के साथ असारवा विधानसभा विधायक श्रीमती दर्शनाबेन वाघेला, म्युनिसिपल कोर्पोरेटर महिला बाल विभाग चैयरपर्सन श्रीमती प्रतिभाबेन जैन, मुनिश्री मुकुलकुमारजी के संसारपक्षिय पिता श्री राजमलजी खाब्या की विशेष उपस्थिति रही। सभा द्वारा विधायक श्रीमती दर्शनाबेन वाघेला का साहित्य से सम्मान किया गया। संघगान के साथ स्वागत अभिनंदन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक मंच संचालन मंत्री विकासजी पितलिया ने किया।

समाचार साभार : कांतिलाल चोरड़िया

You can also send your news here for publication.

NEWSSHUBH22@GMAIL.COM

For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748

https://wa.me/+916382435647