लन्दन में आचार्य महाप्रज्ञजी की पुण्यतिथि पर 1008 सामायिक


★ जप, तप, प्रत्याख्यान के साथ टमकोर के महान सपूत- प्रज्ञापुरुष, प्रेक्षाप्रणेता को दी भावांजलि

◆ टमकोर बहू बेटी ग्रुप की अनुठी पहल

लन्दन 16.04.2023 : तेरापंथ धर्म संघ के दशमाधिशास्ता आचार्य श्री महाप्रज्ञजी की 14वीं पुण्यतिथि दिनांक 16 अप्रेल 2023, रविवार को  देशभर में व विदेशों में भी (जहां जहां समणी वृंद का प्रवास है) बहुत ही श्रद्धा के साथ त्याग, प्रत्याख्यान, जप, तप व सामायिक अनुष्ठानों के साथ मनाई गई। 

परम् पुज्य युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी के असीम आशीर्वाद से व लंदन में विराजित टमकोर गांव की लाडली समणी प्रतिभाप्रज्ञाजी व समणी पुण्यप्रज्ञाजी व टमकोर के सभी चारित्र आत्माओं की पावन प्रेरणा से "टमकोर बहू बेटी ग्रुप" द्वारा इस पूनित दिवस के उपलक्ष्य में "ॐ जय महाप्रज्ञ" का सवा लाख जप अनुष्ठान व दस प्रत्याख्यानों की 14 श्रृंखला अनुष्ठान का लक्ष्य रखा गया और यह सानन्द सम्पन्न हुआ। 

एक प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए  ग्रुप संयोजिका अंजू बैद, हैदराबाद ने बताया कि टमकोर से जुड़े भाई बहनों द्वारा पुण्यतिथि के दिन सवा- सवा लाख के दो जप अनुष्ठान के अलावा लगभग 500 माला अतिरिक्त व 14 दस प्रत्याख्यानों की श्रृंखला के अलावा कई उपवास, आयम्बिल, एकासन, एकलठाणा, अभिग्रह आदि तप व हजारों सामायिक व जमींकंद वर्जन आदि द्वारा टमकोरवासियों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की व टमकोर के अलावा भी श्रावक-श्राविकाओं ने जप-तप में अपनी सहभागिता निभाई। टमकोर के रतनलाल नाहटा परिवार, स्व दीपचन्द नखत परिवार व स्व बिरधीचन्द गिड़िया परिवार ने अनुष्ठान में विशेष सहयोग रहा। 

समणी प्रतिभाप्रज्ञाजी व समणी पुण्यप्रज्ञाजी अभी लंदन में विराजित है। वहां Navant Center में 1008  सामायिक अनुष्ठान सम्पन्न हुआ। 

समणीजी का आगामी प्रवास गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमणजी ने फ्लोरिडा इन्टरनेशनल यूनिवर्सिटी, मियांमी (Florida International University, Miami, USA) में फरमाया है। 

टमकोर बहू बेटी ग्रुप में समय समय पर आध्यात्मिक व ज्ञानवर्धक एक्टिविटीस करवाई जाती है। टमकोर की लगभग 450 बहने इसकी सदस्य है तथा अंजू बैद, एकता मणोत हैदराबाद, हेमा चौरड़िया दिल्ली, सुशीला नखत जयपुर, अनुपमा चोरड़िया व तनुजा जैन कोलकता संयोजिकायें है।

समाचार साभार : मिनाक्षी जैन

You can also send your news here for publication.

NEWSSHUBH22@GMAIL.COM

For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748

https://wa.me/+916382435647