शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, सामाजिक गतिविधियों का हो रहा डाटा क्लेक्शन
★ राजस्थान ऐसोसिएशन तमिलनाडु की पहल
◆ उद्देश्य- एक ही मंच से सभी को मिले जानकारी
🎁 चयनित संस्थाओं के साथ सभी को किया जायेगा सम्मानित
चेन्नई 22.02.2024 : तमिलनाडु में बसे राजस्थानियों ने सभी को रोजगार के अवसर प्रदान करने के अलावा समाज को शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, सामाजिक गतिविधियों आदि के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान दिया है, दे रहे हैं। राजस्थान ऐसोसिएशन तमिलनाडु ने बिड़ा उठाया कि उन सभी प्रवासी सामाजिक संस्थाओं को एक ही मंच से सभी को जानकारी मिले।
ऐसोसिएशन के अध्यक्ष श्री लिकमीचन्द सिंघवी ने बताया कि ऐसोसिएशन सामाजिक और अन्य क्षेत्रों में समर्पित राजस्थानी समुदाय के सदस्यों की सेवाओं को पहचानने के लिए, राजस्थानी तमिलनाडु प्रवासियों में से चयनित को "राजस्थान रत्न", "राजस्थान श्री" और "राजस्थान युवा रत्न" जैसे पुरस्कारों से सम्मानित करती आ रही है। आपने कहा कि अभी रजत डाटा बैंक कमेटी के अन्तर्गत प्रवासित राजस्थानियों द्वारा तमिलनाडु राज्य में स्कूल/कॉलेज, अस्पताल/फार्मेसी/ब्लड बैंक और सामाजिक संस्थाओं से संबंधितों का डाटा एकत्रित किया जा रहा है।
मंत्री जयंतीलाल डी तलेसरा ने कहा कि ऐसोसिएशन का मूल उद्देश्य है कि हम जैसे अपने व्यवसाय में उन्नति कर रहे है, तो साथ में अपने सामाजिक कर्तव्यों का पालन भी करते हैं और कई व्यक्तियों, संस्थाओं द्वारा अलग अलग समाज सेवा के कार्य किये जा रहे है। जिसकी तमिलनाडु सरकार, स्थानीय प्रशासन, नागरिक भी सराहना करते हैं।
कमेटी चेयरमैन मोहन गोयनका ने कहा कि एसोसिएशन पिछले 45 वर्षो से भी ज्यादा समय से सबको संगठित कर एक मंच प्रदान करने का कार्य कर रही है। ऐसोसिएशन ने अभी एक महत्वपूर्ण कार्य को हाथ में लिया कि हम सभी प्रवासी सामाजिक संस्थाओं को एक मंच प्रदान करें और हमारे प्रवासी बंधु भी उनका उपयोग करें। इसी के लिए हम सभी से आह्वान करते हैं कि आप अपने द्वारा संचालित स्कूल/कॉलेज, अस्पताल/फार्मेसी/ब्लड बैंक और सामाजिक संस्थाओं का डाटा इस फॉर्म के माध्यम से अपलोड करें। उसके लिए आप हमारी वेबसाइट:
पर जाकर 👆 फार्म डाउनलोड करें और पुर्ण विवरण के साथ आपकी सोसायटी द्वारा प्रदान की गई सेवाओं से संबंधित उपयुक्त फॉर्म भरें और कूरियर द्वारा या हमारे ईमेल पर जमा करें: 👉 rajasthaniassn@gmail.com
प्रस्तुत किए गए डेटा को समिति द्वारा शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और 5 मार्च 2023 को संगीत अकादमी में प्रत्येक श्रेणी में 3 नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। सभी प्रतिभागियों को डेटा के संदर्भ में भी मान्यता दी जाएगी और समाज के लिए किए गए उनके योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
डेटा फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 24-02-2023 है।
आप अपने भरे हुए फार्म नीचे 👇 दिए पत्ते पर स्वयं या पोस्ट द्वारा भेज कर जमा करवा सकते है।
GOLDEN COMPLEX
Old No.128, New No. 220,
NSC Bose Road,, 4th Floor,
Sowcarpet, Chennai- 600 001
अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए फोन नंबर से सम्पर्क भी कर सकते हैं। 👇
044-4545 7924/ 2539 2438/ 2536 0496
You can also send your news here for publication.
For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास)
Call +91-9080972748
Post a Comment
Post a Comment