FIFA World Cup 2022 Final

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अर्जेंटीना बना वर्ल्ड चैम्पियन

★ फ्रांस को हराकर रच दिया इतिहास

★ फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया

★ मेसी का सपना हुआ पूरा

★ मेसी ने अपने आखिरी वर्ल्ड कप में खिताब जीता

★ मेसी ने मैच में 2 और किलियन एम्बाप्पे ने 3 गोल दागे

 दोहा 18.12.2022 : फ्रांस को हरा अर्जेंटीना फीफा वर्ड कप 2022 फुटबॉल का चेम्पियन बना। फाइनल मैच में अर्जेंटीना की टीम ने बेहद उम्दा खेल खेलती हुई, पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया।

 इस जीत के साथ ही लियोनेल मेसी का अपने आखिरी वर्ल्ड कप में खिताब जीतने का सपना पूरा हो गया है। अर्जेंटीना की टीम फीफा वर्ल्ड कप 2022 में चैम्पियन बन गई है। उसने फाइनल में शानदार खेल दिखाया और फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में शानदार अंदाज में 4-2 से हराया। लुसैल स्टेडियम, दोहा में खेला गया यह मैच काफी रोमांचक रहा, जो निर्धारित समय तक 2-2 से बराबरी पर रहा था।

मैच 2-2 से बराबरी पर रहने के बाद मैच एक्स्ट्रा टाइम में गया। वहां भी मेसी और एम्बाप्पे ने 1-1 गोल दागा। इस तरह से मैच फिर 3-3 से बराबरी पर रहा। इसके बाद फाइनल मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट में निकला। जहां अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराया।

वर्ल्ड कप इतिहास में अर्जेंटीना टीम ने अपना तीसरा खिताब जीता है। मेसी की कप्तानी वाली इस अर्जेंटीनाई टीम ने इससे पहले 1978 और 1986 खिताब जीता था। इसके अलावा अर्जेंटीना तीन बार (1930, 1990, 2014) उपविजेता भी रही है। जबकि दूसरी ओर फ्रांस टीम का लगातार दूसरी और ओवरऑल तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया है। इससे पहले फ्रांस की टीम 1998 और 2018 में चैम्पियन बनी थी।

You can also send your news here for publication.

NEWSSHUBH22@GMAIL.COM


For Publish Advertisements on NEWSSHUBH - Whatsapp 'AD' to

https://wa.me/+919444647600


For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748

https://wa.me/+916382435647