आचार्य श्री महाश्रमणजी का त्रिदिवसीय प्रवास रहेगा जोधपुर


★ तेरापंथ युवक परिषद, सरदारपुरा द्वारा 

◆ गुरुदेव व सहवर्ती साधु-साध्वियों के साथ विहार सेवा

सरदारपुरा, जोधपुर 04.12.2022 ; तेरापंथ धर्मसंघ के ग्यारहवें अधिशास्ता युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी अपनी धवल सेना के साथ जोधपुर की ओर प्रवर्धमान है।

इसी क्रम में आज चंडावल से 10 किलोमीटर का प्रलम्ब विहार कर तेरापंथ प्रवर्त्तक आचार्य श्री भिक्षु की  दीक्षा स्थली बगड़ी गांव पधारें।

तेयुप सरदारपुरा अध्यक्ष महावीर चौधरी ने बताया इस अवसर पर बगड़ी ग्रामवासियों ने भव्य जुलूस के साथ आचार्य श्री महाश्रमणजी की अगवानी की। आचार्य श्री नें ग्रामवासियों को नैतिकता और नशा मुक्त जीवन जीने की प्रेरणा दी।

तेरापंथ सरदारपुरा जोधपुर समाज ने गुरुदेव का मंगल पाथेय लिया और  सभी साधु-संतों के सेवा-दर्शन का लाभ लिया। 

आचार्य श्री महाश्रमण जी का 21दिसंबर को जोधपुर के पावटा, 22 दिसंबर को सरदारपुरा और 23 दिसंबर को अमरनगर तेरापंथ भवन में प्रवास रहेगा।

विहार सेवा संयोजक मिलन बांठिया ने बताया के सरदारपुरा जोधपुर तेरापंथ समाज से लगभग 80 लोगों ने विहार सेवा और दर्शन सेवा का लाभ लिया।

जैन साधु पैदल विहार करते है और पैदल विहार सेवा को उत्कृष्ट सेवा माना है। इसी क्रम में  तेरापंथ सभा सरदारपुरा, युवक परिषद सरदारपुरा, तेरापंथ महिला मंडल सरदारपुरा, तेरापंथ किशोर मंडल सरदारपुरा व ज्ञानशाला ने बहुत उत्साह के साथ गुरुदेव व सहवर्ती साधु साध्वियों के साथ रास्ते की सेवा का लाभ लिया।

  समाचार साभार : मोनिका चोरडिया


               जुड़े न्यूज शुभ के व्हाट्सएप ग्रुप में

https://chat.whatsapp.com/GWPQBk0biaQBulrEE9NSDw

टेलिग्राफ ग्रुप में

https://t.me/+NJJTrlZZgZw0YTBl

You can also send your news here for publication.

NEWSSHUBH22@GMAIL.COM

For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748

https://wa.me/+916382435647