अध्यात्म में रमण करते रहे : साध्वी डॉ मंगलप्रज्ञा

 मंगलभावना एवं मंगल विहार 

साहूकारपेट, चेन्नई

 श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा चेन्नई के तत्वावधान में साध्वीश्री डॉ मंगलप्रज्ञाजी ठाणा 6 के सफलतम चातुर्मास की सम्पन्नता पर मंगलभावना समारोह का आयोजन किया गया।

 साध्वीश्री डॉ मंगलप्रज्ञाजी ने कहा की सभी अपनी शक्ति का उपयोग अध्यात्म विकास में लगाएं। संघ और संघपति की सेवा करते हुए समाज का विकास कैसे हो, उस पर भी चिंतन करें, सहभागी बने। साध्वीश्री ने विशेष रूप से कहा कि सब ज्ञान, दर्शन, चरित्र, तप की साधना से भावित होकर निरंतर प्रगति करते रहें। साध्वीश्रीजी ने इस चातुर्मास और उससे पूर्व के काल में सम्पूर्ण श्रावक समाज की श्रद्धा, भक्ति की सराहना करते हुशए सभी से खमतखामणा किया। विहार करते समय तेरापंथ सभा भवन साहूकारपेट ट्रस्ट बोर्ड के प्रबंध न्यासी श्री विमल चिप्पड़ एवं तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री उगमराज सांड को भवन सम्भलाकर मंगल प्रस्थान किया।

  विहार के समय तेरापंथ धर्म संघ के सैकड़ों श्रद्धालु श्रावक-श्राविकाएं सम्मिलित हुए और जय घोषों के साथ साध्वीश्री रतनलालजी लोढ़ा, पार्क टाउन के यहां पर पधारे। वहां से शुक्रवार को साध्वीश्रीजी विहार करके श्री दिलीपजी गैलड़ा, किलपॉक के यहां पधारे। ज्ञातव्य है कि आप गुरुदेव के आज्ञानुसार आगे आंध्र प्रदेश की ओर विहार करेंगे।

 इससे पूर्व नमस्कार महामंत्र से प्रारम्भ मंगल भावना समारोह में ट्रस्ट बोर्ड के प्रबंध न्यासी श्री विमल चिप्पड़, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा हिरण, अशोक लुणावत इत्यादि अनेकों श्रावक-श्राविकाओं ने अपने विचारों की अभिव्यक्ति के साथ साध्वी श्री के मंगल विहार की शुभकामनाएं दी। साध्वी वृंद ने मंगल संगान किया। वृहद मंगलपाठ के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।


You can also send your news here for publication.

JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM


For More Information & Booking About Vijay Palace Call  

+91-9080972748

https://wa.me/+916382435647