काम करेगें, तो नाम स्वतः हो जायेगा : मुनिश्री अर्हत् कुमारजी
'प्रबोधक प्रतियोगिता' के प्रतिभागियों का सम्मान समारोह आयोजित
बंगलुरू 02.11.2022 ; तेरापंथ सभा भवन, गांधीनगर के प्रांगण में युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनिश्री अर्हतकुमारजी ठाणा 3 के सान्निध्य में अणुविभा के तत्वावधान में आयोजित 'प्रबोधक प्रतियोगिता' के उत्तीर्ण प्रतिभागियों का सम्मान समारोह अणुव्रत समिति, बेंगलुरु द्वारा आयोजित किया गया।
अध्यक्ष शांतिलाल पोरवाल ने सभी का स्वागत करते हुए प्रबोधक प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों के प्रति शुभकामनाएँ प्रेषित की। 2021 एवं 2022 प्रबोधक प्रतियोगिता के कुल 400 अंक में, जिन प्रतिभागियों ने 390 से अधिक अंक प्राप्त किया, उनका सम्मान किया गया। आज उपस्थित 150 प्रतिभागियों का सम्मान हुआ।
मुनिश्री अर्हतकुमारजी ने अणुव्रत समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि नाम के पीछे नहीं भागना हैं, काम के पीछे भागोगे, तो नाम अपने आप हो जायेगा। समिति द्वारा आगे भी ऐसे ही और शिक्षात्मक कार्यक्रम आयोजित करने की प्रेरणा दी। मुनिश्री भरतकुमारजी एवं मुनिश्री जयदीपकुमारजी ने सभी परिक्षार्थियों को हर वर्ष इसी भांति प्रतियोगिता में सहभागिता करने हेतु प्रोत्साहित किया, प्रेरणा दी। अणुव्रत विश्व भारती के 73वें अधिवेशन में अणुव्रत समिति, बेंगलुरु को तीसरें स्थान से पुरस्कृत वैजयंती का मुनिश्री के सानिध्य में लोकार्पण किया। नवमनोनीत राष्ट्रीय दक्षिणांचल संगठन मंत्री श्री राजेशजी चावत का समिति द्वारा सम्मान किया गया।
इस अवसर पर अणुव्रत समिति उपाध्यक्ष देवराज रायसोनी, सहमंत्री धर्मेंद्र बरलोटा, कोषाध्यक्ष हरकचंद ओस्तवाल, कर्नाटक जीवन विज्ञान प्रभारी ललित अच्छा, सभा अध्यक्ष कमलसिंह दुगड़, महिला मंडल अध्यक्षा स्वर्णमाला पोकरणा, समिति के पुर्व अध्यक्ष प्रकाशचंद लोढा, रामलाल गन्ना, माणकचन्द मुथा सहित रुपचंद देसरला, जवेरीलाल दुगड़, सूरज कुमार पितलिया, पारसमल धोका, कांता लोढा एवं समाज के अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री माणकचन्द संचेती ने किया व आभार ज्ञापन संगठन मंत्री निर्मल पोकरणा ने दिया।
समाचार साभार : प्रवीण बोहरा
You can also send your news here for publication.
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM
For More Information & Booking About Vijay Palace Call
+91-9080972748
https://wa.me/+916382435647
Post a Comment
Post a Comment