मुनिश्री के मंगलभावना समारोह में उपस्थित रहेंगे राज्यपाल

त्रिदिवसीय समारोह का प्रथम चरण

माधावरम का प्रवास रहा सुखानुभूति से परिपूर्ण : मुनि सुधाकर

माधावरम्, चेन्नई 07.11.2022 ; आचार्य श्री महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनि श्री सुधाकरजी एवं मुनि श्री नरेशकुमारजी के सान्निध्य मे चातुर्मासिक परीसंपन्नता के अवसर पर त्रिदिवसीय मंगल भावना समारोह का शुभारंभ हुआ।

 मुनि श्री सुधाकरजी ने धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बहता हुआ पानी और रमता हुआ योगी पवित्र रहते हैं। विहार चर्या साधु के लिए कल्याणकारी है। माधावरम् का प्रवास सुखानुभूति से परिपूर्ण रहा। यहां के श्रावकों के परिवार की श्रद्धा प्रशंसनीय एवं अनुमोदनीय ही नहीं अनुकरणीय है। श्रावकों की विवेक चेतना जागृत है। हमेशा संघ एवं संघपति के प्रति गहरी निष्ठा का भाव रखते हुए संघ प्रभावना के लिए सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए।
मुनि श्री ने विशेष रूप से कहा कि माधावरम् तो वह पावन भूमि है, जहां आचार्य श्री महाश्रमणजी ने 2018 का चातुर्मास कर ऊर्जा और पवित्रता से परिपूर्ण कर दिया था। चातुर्मासिक चतुर्दशी के अवसर पर हाजिरी का वाचन किया गया।
 मुनि श्री नरेशकुमारजी ने सुमधुर गीतिका का संगान किया।

 मंगलभावना समारोह में उपस्थित रहेंगे राज्यपाल

श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ माधावरम् ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी घीसुलाल बोहरा ने बताया कि बुधवार को प्रातः 9:30 से 10:30 बजे विराट स्तर पर मुनि श्री सुधाकरजी एवं मुनि श्री नरेशकुमारजी का चातुर्मासिक परीसंपन्नता पर मंगल भावना समारोह के साथ मुनिश्री का मंगल विहार जैन तेरापंथ नगर से प्रातः 10:30 बजे होगा। मंगल भावना समारोह में तमिलनाडु के महामहिम राज्यपाल आर एन रवि की भी गरिमामय उपस्थिति रहेगी एवं और भी अनेक विशिष्ट महानुभाव समारोह में भाग लेंगे।

श्रावक श्री महावीर बाफणा ने कहा - मुनिश्रीजी मैं प्रतिदिन चातुर्मासकालीन में केवल आप श्री का प्रवचन सुनने के लिए 16 किलोमीटर से आता था, मुनिश्रीजी  आपकी प्रवचन धारा ने हमारे परिवार में अद्भुत रूपांतरण का एहसास कराया है।
मंगल भावना समारोह में श्रीमती अकलकंवर रांका, श्रीमती नीलम आच्छा, श्रीमती सुनीता डागा, डागा परिवार की बहुएं, ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाए, जैन तेरापंथ नगर की बहनें, साहुकारपेट ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री विमल चिप्पड, श्रीमती प्रकाशबाई संचेती ने मुनिश्रीजी को चातुर्मास संपन्नता पर मंगल भावनायें संप्रेषित की। माधावरम ट्रस्ट ने अनुदानदाता एवं कार्यकर्ताओं का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण सुराणा ने किया।
  

You can also send your news here for publication.
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM

For More Information & Booking About Vijay Palace Call  
+91-9080972748
https://wa.me/+916382435647