राजभवन में आपका आगमन, हमारा सौभाग्य - राज्यपाल
तमिलनाडु राजभवन में पहली बार जैन मुनियों का रात्रि प्रवास
राजभवन, चेन्नई 28.10.2022 ; आचार्य श्री महाश्रमणजी के शिष्य मुनि श्री सुधाकरजी एवं मुनि श्री नरेशकुमारजी का आज तमिलनाडु के राजभवन में एक दिवसीय प्रवास के लिए जाना हुआ।
राज्यपाल आर एन रवि ने मुनि श्री का स्वागत करते हुए कहा राजभवन में आपका आगमन हमारा सौभाग्य है। संत संस्कृति के सच्चे प्रहरी होते हैं, आपके लिए राजभवन सदैव खुला है। आप किसी भी कार्य या कार्यक्रम के लिए मुझे कभी भी याद करें, मैं आने की कोशिश करुंगा। जैन संतों की साधना बहुत कठोर होती है, मैं राजभवन में आपका स्वागत करता हूँ।
राज्यपाल के मुख्य सचिव भारतीय प्रशासनिक अधिकारी आनंद राव पाटिल ने भी मुनि श्री का स्वागत करते हुए कहा आपके आगमन से राजभवन की गरिमा बड़ी है। राजभवन के अधिकारियों ने मुनि श्री के दर्शन किए। मुख्य सचिव आनंद पाटील ने अनेक अधिकारियों के साथ शाम को पहुंचने पर राजभवन के प्रवेश द्वार पर मुनिश्री का स्वागत किया एवं साथ में राज भवन का अवलोकन करवाया।
इस अवसर पर श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ माधावरम् ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी घीसुलाल बोहरा, अशोक परमार, रमेश परमार, संतोष परमार, प्रवीण सुराणा, सीपी छल्लानी, संदीप मुथा, महावीर कोठारी, मुकेश बादामी, ललित सकलेचा, संतोष गोठी, सरिता गोठी आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती
आप भी अपनी न्यूज प्रकाशनार्थ यहां भेज सकते हैं।
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM
For More Information About Vijay Palace Call
+91-9080972748
https://wa.me/+916382435647
Post a Comment
Post a Comment