किलपाॅक में तेयुप की नई इकाई का हुआ गठन
¤ श्री राकेश डोसी बने अध्यक्ष, श्री सुनील संकलेचा मंत्री
¤ मुनिश्री मोहजीतकुमारजी ने नवीन टीम को 'नव उत्साह, उमंग, संकल्प' के साथ कार्य करने की दी प्रेरणा
किलपॉक : मुनिश्री मोहजीतकुमारजी के सान्निध्य में भिक्षु निलयम में अभातेयुप के निर्देशानुसार किलपाॅक में 365वीं तेरापंथ युवक परिषद की नवीन इकाई का गठन हुआ।
नमस्कार महामंत्र समुच्चारण के पश्चात तेयुप सदस्यों ने विजय गीत का संगान किया। अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश डागा ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन करते हुए अभातेयुप संविधान के अन्तर्गत महानगरीय परिसीमन अनुसार किलपाॅक तेयुप के गठन का पत्र प्रदान करते हुए नवीन शाखा के प्रथम अध्यक्ष के रूप में श्री राकेश डोसी को शपथ दिलाई।
अध्यक्षीय वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए युवाओं द्वारा उन पर जताये विश्वास पर खरा उतरते हुए संघ और संघपती के प्रति समर्पित रह कर कार्य करने का आश्वासन दिया। अपनी टीम में
अध्यक्ष- श्री राकेश डोसी
उपाध्यक्ष- श्री सुयश सुराणा, श्री अरुण परमार
मंत्री- श्री सुनील संकलेचा
सहमंत्री- श्री अभिषेक नाहर, श्रीमंत दुधोड़िया
कोषाध्यक्ष- श्री अक्षुण्ण डागा
संगठन मंत्री- श्री गजेंद्र गादिया एवं कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा करते हुए सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
मुनिश्री मोहजीतकुमारजी ने कहा कि तेयुप का लोगो भारतीय संस्कृति के उत्थान का प्रतिक हैं। सेवा, संस्कार, संगठन के त्रि आयामों से तेयुप टीम नव उत्साह, उमंग, संकल्प बल के साथ कार्य करे। भीतर में जोश भर कर नया प्रकाश, नया विकास उद्देश्य के साथ धर्म की चेतना से जागृत रहें। सत संस्कारों से पल्लवित, पुष्पित हो। पद निष्ठा, प्रतिष्ठा निष्ठा से भरपूर होकर संघ, समाज के साथ मिलकर कार्य करे।
मुनिश्री जयेशकुमारजी ने कहा कि नई सोच, नवीन चिंतन की क्रियान्विती है- नवीन शाखा। सभी सदस्य अपनी जिम्मेदारी रूपी कीमत बढ़ने पर मधुमास के प्याले की तरह मधुर और शांत रहते हुए दायित्व का निर्वहन करे।
अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश डागा ने संचालित आयामों के बारे में जानकारी दी। किलपाॅक सभामंत्री श्री विजय सुराणा, महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती अनीता सुराणा, अमृतवाणी अध्यक्ष श्री ललित दुगड़, महासभा आंचलिक प्रभारी श्री विमल चिप्पड़, चेन्नई महिला मण्डल मंत्री श्रीमती हेमलता नाहर, अभातेममं कार्यसमिति सदस्या श्रीमती माला कातरेला, अणुव्रत समिति उपाध्यक्ष श्री स्वरूप चन्द दाँती, श्री माणकचंद डोसी, माधावरम ट्रस्ट कोषाध्यक्ष श्री गौतमचन्द समदरिया, चेन्नई तेयुप अध्यक्ष श्री विशाल सुराणा, उत्तर चेन्नई सभा मंत्री श्री देवीलाल हिरण इत्यादी अनेक व्यक्ताओं ने अपनी शुभकामनाएँ संप्रेषित की। इस अवसर पर अभातेयुप के पूर्व अध्यक्ष श्री गौतमचन्द डागा एवं संघीय संस्थाओं के पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
जैन संस्कारक श्री स्वरूप चन्द दाँती ने जैन संस्कार विधि से शपथ विधि मंगल मंत्रोच्चारण के साथ परिसम्पन्न करवाई।
नवीन तेयुप टीम ने साहूकारपेट विराजित साध्वीश्री उदितयशाजी ठाणा- 4 के दर्शन कर मंगल पाथेय प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री विकास सेठिया ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मंत्री श्री सुनील संकलेचा ने दिया।
Post a Comment
Post a Comment