हमें नाज है - बहुत बहुत बधाई
¤ नियमित पढ़ाई सफलता की ओर ले जाती
जैन तेरापंथ समाज का गौरव बालोतरा निवासी चेन्नई प्रवासी सुश्री श्रद्धा एस जैन सुपुत्री श्रीमती मीनादेवी- श्री स्वरूप चन्द दाँती, सुपौत्री स्व श्रीमती खमादेवी- स्व श्री सोहनराजजी दाँती, दोहिती श्रीमती इन्द्रादेवी- श्री पारसमलजी सालेचा ने तमिलनाडु शिक्षा विभाग से संचालित तेरापंथ जैन विद्यालय, चेन्नई से बारहवीं कक्षा में वाणिज्य विषय से 92.16% से उत्तीर्ण की।
सुश्री श्रद्धा एस जैन ने अपनी इस शैक्षणिक यात्रा में माता-पिता, परिजनों के साथ विद्यालय के अध्यापकों को इसका श्रेय दिया और उनके मिले अतुलनीय सहयोग, आशीर्वाद के लिए कृतज्ञता व्यक्त की। श्रद्धा ने कहा की मैं प्रतिदिन नियमित नियत समय पर अपना अध्ययन करती रहती और समय-समय पर पुनरावर्तन भी करती रहती। श्रद्धा ने बताया कि वह भविष्य में बिजनेस प्रशासन के कोर्स के साथ में इंटीरियर डिजाइनिंग में भाग लेगी।
Post a Comment
Post a Comment