डायनेमिक फ्रेंड्स क्लब का शपथ ग्रहण कार्यक्रम


¤ नवीन ललवानी अध्यक्ष और विनोद लुंकड बने मंत्री

 चेन्नई : डायनेमिक फ्रेंड्स क्लब की नवगठित टीम का होटल वेस्टिन वेलाचेरी, चेन्नई में रविवार शाम को शपथ ग्रहण कार्यक्रम समायोजित हुआ। डी.एफ.सी क्लब के 18 वे वर्ष का नेतृत्व करने श्री नवीन सपना ललवानी का सर्व सहमति से चुनाव कर, शुभकामनाएं संप्रेषित की गई। वर्ष 2024 की अध्यक्षा श्रीमती पिंकी भंडारी, मंत्री श्री दीपक भंडारी एवं उनकी पूरी टीम को सफलतम कार्यकाल के समापन की बधाइयां दी गई। 

 नवमनोनीत अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल के मंत्री श्री विनोद पिंकी लुंकड़, कोषाध्यक्ष श्री रोहित प्रीति खेतपालिया, उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र साधना टाटिया एवं इस शपथ ग्रहण के डायरेक्टर्स अरविंद संतोष बागरेचा, विशाल राखी चोरडिया और अन्य समस्त डायरेक्टर्स के साथ शपथ ग्रहण की। रंगारंग कार्यक्रमों द्वारा सभी पदाधिकारी का परिचय कराया गया। इस साल नए जुड़े 14 परिवारों का परिचय कराकर उनका स्वागत डी.एफ.सी परिवार में किया गया। इस साल होने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के बारे में भी आगाज कर अवगत कराया गया। शपथ ग्रहण की पूरी टीम द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से इस कार्यक्रम की संयोजन की गई।

 डायनेमिक फ्रेंड्स चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अरविंद बागरेचा ने आगंतुकों का स्वागत किया। ट्रस्ट बोर्ड के मंत्री श्री विनोद लुंकड़ द्वारा ट्रस्ट में होने वाली मुख्य  गतिविधि शिक्षादान के बारे में  जानकारियां प्रस्तुत की गई। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष श्री अनिल लुणावत द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए इस वर्ष के मुख्य प्रायोजक खजांची ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड श्रीमान सा ताराचंद राजेश मेहता का दिल से धन्यवाद दिया और उनके समाज के उत्थान में दिए हुए महत्वपूर्ण योगदान की भूरी भूरी प्रशंसा की। 

इस अवसर पर अन्य डी.एफ.सी मेंबर्स ने भी इस महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य के लिए अपना सहयोग देने की सहमति जताई। स्नेहिल वातावरण में कार्यक्रम का समापन किया गया।