परिवारो में संस्कारों का रहे सम्प्रोषण : मुनि मोहजीत कुमार 

¤ माधावरम तेरापंथ ट्रस्ट बोर्ड ने किये चारित्र आत्माओं के दर्शन

¤ अधिकतम प्रवास का किया निवेदन

 चेन्नई : माधावरम तेरापंथ ट्रस्ट बोर्ड टीम ने चेन्नई की ओर विहाररत मुनि श्री मोहजीतकुमार ठाणा 3 के कृष्णगिरी जैन तीर्थ में दर्शन किये।

 प्रबंध न्यासी श्री घीसूलाल बोहरा के नेतृत्व में 14 सदस्य टीम ने मुनिवर को वन्दन कर, सुखसाता निवेदित की। श्री बोहरा ने स्वागत स्वर प्रस्तुत करते हुए शेषकाल में, माधावरम में अधिकतम दिनों तक विराजने का निवेदन किया। उपाध्यक्ष श्री रमेश परमार ने माधावरम की गतिविधियाँ और आगामी कार्ययोजना की प्रस्तुत की।


 मुनिवर ने कहा कि तेरापंथ धर्मसंघ एक गुरु की स्वस्थ परम्परा में अपना चहुमुंखी विकास कर रहा है। श्रावक समाज अपना आध्यात्मिक विकास कर रहा है। मुनिवर ने प्रेरणा पाथेय प्रदान करते हुए कहा कि आप सब का दायित्व है कि भावी पीढ़ी में भी संस्कारों का दृढ़ विकास हो। शहर में चारित्र आत्माओं के विराजने पर प्रति दर्शन, प्रवचन श्रवण स्वयं भी करे और भावी पीढी को विशेष प्रोत्साहित कर उन्हें करवायें। अशोककुमार लूणावत, स्वरूप चन्द दाँती ने भी अपनी भावना रखी। मंगल पाठ के साथ सभी साध्वी श्री उदितयशाजी के दर्शनार्थ रवाना हुए।