बजट में मध्यमवर्गीय को 12 लाख की आय पर छूट
आत्मनिर्भर भारत के उद्देश्य से अनेकों लाभप्रद योजनाओं की, की गई उद्घोषणाएँ
नई दिल्ली 01.02.2025 : संसद भवन में भारत को तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में बढ़ते कदम पर मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का प्रथम पूर्ण बजट शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया।
¤ मध्यम वर्गीय करदाताओं के घरेलू निवेश एवं बचत को बढ़ावा देने के लिए नई कर प्रणाली के तहत 12 लाख तक की आय पर छूट दी गई।
¤ आय करदाताओं को 80000 का होगा फायदा
¤ टैक्स स्लैब में भी परिवर्तन किया गया।
New tax slabs - 2025.26
Total Income - Tax Rate
Up to 12,00,000 - Nil
4,00,001 to 8,00,000 - 5%
8,00,001 to 12,00,000 - 10%
12,00,001 to 16,00,000 - 15%
16,00,001 to 20,00,000 - 20%
20,00,001 to 24,00,000 - 25%
Above 24,00,000 - 30%
¤ स्पेशल स्कीम के अंतर्गत लॉन्ग टर्म एवं शॉर्ट टर्म कैपिटल गैन पर लगने वाला टैक्स यथावत रहेगा।
¤ वेतन भोगियों को मिलने वाला 75000 का स्टैंडर्ड डिडक्शन यथावत रहेगा।
¤ नया इनकम टैक्स बिल जो अगले सप्ताह पेश किया जायेगा, के अंतर्गत
¤ इनकम टैक्स में बड़ा बदला होगा
¤ इनकम टैक्स के नियमों को समझने में आसानी होगी
¤ कठिनाइयों को कम करने के लिए TDS और TCS को युक्ति संगत बनाया जाएगा
¤ वरिष्ठ नागरिक को मिलने वाली 50000 की छूट को एक लाख तक किया गया।
¤ किराए पर TDS की सीमा 240000 की जगह 6 लाख की गई।
¤ TCS की सीमा 7 लाख से 10 लाख कर दी गई
¤ अपडेटेड रिटर्न 4 साल तक भर सकेंगे
¤ विवाद से विश्वास स्कीम के अंतर्गत 35000 करदाताओं ने फायदा उठाया।
¤ KYC प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा।
● बजट में सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास के अंतर्गत देश की मूल रीढ़
¤ किसानों के विकास,
¤ खाद्यान्नों उत्पादन को बढ़ाने के लिए सुलभ ऋण योजना,
¤ कपास उगाने वाले किसानों को 5 साल का पैकेज,
¤ धन धान्य योजना को देश के 100 जिलों लागू करने
¤ फूलों के कारोबारियों की स्टोरेज क्षमता बढ़ाने के लिए गोदाम बनाने
के साथ अनेकों लाभप्रद योजनाएं प्रस्तुत की।
● आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य के लिए
¤ स्टार्टअप को 20 करोड़ तक का,
¤ एमएसएमई को 10 करोड़ तक का कर्ज उपलब्ध कराने,
¤ छोटे कारोबारी को 5 लाख तक का क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा।
¤ फुटवियर और खिलौना उद्योग को बढ़ाने के साथ पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान केन्द्रित किया जायेगा।
¤ भारतीय भाषा पुस्तक योजना से विद्यार्थियों को अपने कौशल प्राप्त करने में सहयोग मिलेगा।
¤ पुरानी पांडुलिपियों का संरक्षण किया जाएगा।
¤ गांवों के मिडिल एवं प्राइमरी स्कूलों के साथ
¤ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्दों को इंटरनेट से जोड़ने की योजना रखी गई।
¤ IIT में सीटो के बढ़ने से अनेको नये छात्रो को पढ़ने का मौका मिला।
¤ IIT पटना में हॉस्टल को खोला जाएगा।
¤ मेडिकल कॉलेजो में 75 हजार नई सीटों की बढ़ोतरी की जाएगी।
¤ देश भर में 200 डे केयर मेडिकल सेंटर खुलेंगे।
¤ जल जीवन मिशन 2028 के तहत् 2028 तक हर घर साफ पानी पहुंचने का प्रयास किया जाएगा।
¤ ए-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रीकृत होने वाले होम डिलीवरी बॉय को बीमा कवर योजना से एक करोड़ होम डिलीवरी करने वालो को फायदा होगा।
¤ परमाणु ऊर्जा मिशन के अंतर्गत परमाणु बिजली के लिए 20 हजार करोड़ का बजट प्रस्तावित किया गया।
¤ पांच नए बिजली रिएक्टर बनेंगे
¤ इंफ्रास्ट्रक्चर पर 10 लाख करोड़ खर्च होंगे।
¤ AI एक्सीलेंस सेक्टर पर 500 करोड़ खर्च करेगी।
¤ हवाई यात्रा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अगले 10 सालों में 120 नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे।
¤ उड़ान योजना से डेढ़ करोड़ लोगों को फायदा होगा।
¤ 4 करोड़ यात्रियों को हवाई यात्रा से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया।
¤ 1 लाख लोगों को नया घर मिलेगा।
● रोजगार को बढ़ाने के उद्देश्य से
¤ होम स्टे बनाने के लिए मुद्रा योजना से कर्ज प्रदान किया जाएगा।
¤ रिसोर्स के लिए 20000 करोड़ का ऋण
¤ स्टार्टअप के लिए डीप टेक फंड
¤ नए उद्योगपतियों को 5 साल में 2 करोड़ का कर्ज़
¤ भारत को खिलौना उत्पादन केंद्र हब बनाया जाएगा
¤ राज्यों की मदद से 50 पर्यटन स्थलों का विकास किया जाएगा।
¤ जन विश्वास विधेयक लाया जाएगा जिसके अंतर्गत 100 कानून में जेल जाने का प्रावधान हटाया जाएगा।
¤ कंपनियों के विलय को सरल एवं शीघ्रता से निपटा के लिए नए नियम लागू किए जाएंगे।
¤ बीमा सेक्टर में एफडीआई बढ़कर 100% किया गया।
राजकोषीय घाटा जीडीपी का 4.8% रहेगा।
¤ निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सीमा शुल्क में 7 टैरिफ को हटाया गया।
¤ कैंसर एवं अन्य असाधारण बीमारियों के साथ अनेकों 36 जीवन रक्षक दवाओं पर आयात शुल्क में छूट दी गई।
¤ कई औषधीय पर सीमा शुल्क में कटौती भी की गई।
¤ 82 सामानों से सेस हटा
¤ एलसीडी, एलईडी, लिथियम बैट्री पर भी सीमा शुल्क में परिवर्तन किया गया।
¤ इलेक्ट्रिक वाहन एवं मोबाइल में लगने वाली बैटरीयो के निर्माण में लगने वाले सामानों पर भी छूट दी गई।
¤ कपड़ों पर लगने वाले सीमा शुल्क को भी कम किया गया।
■ बिहार के लिए विशेष पैकेज 👇
¤ फूड टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट बनाया जाएगा।
¤ पटना एयरपोर्ट का विस्तार
¤ नए एयरपोर्ट्स का निर्माण
¤ ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट खुलेंगे।
¤ मखाना बोर्ड बनेगा।
¤ दाल उगाने वालों किसानों को सरकार मदद करेगी।
¤ मिथिलांचल के किसानों के लिए स्पेशल पैकेज।
¤ मिथिलांचल में नई नहर योजना को मंजूरी।
¤ आईआईटी पटना में हॉस्टल का निर्माण होगा।
¤ पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ भगवान बुद्ध से जुड़े स्थलों को विकसित किया जाएगा।
Post a Comment
Post a Comment