टी राघवन को पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए किया गया सम्मानित

बेंगलरू- हिंदी पत्रकार टी. राघवन को बेंगलरु प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारिता में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 2024 वार्षिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री सीधारमैया, ऊर्जा मंत्री के जे जॉर्ज, मंत्री एम बी पाटिल लक्ष्मी हेब्बलकर और KMA के चेयरपर्सन आएशा खानुम उपस्थित थे। प्रेस क्लब ने इस अवसर पर 50 पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
टी राघवन मूल रूप से तमिलनाडु से है। उन्होंने राजस्थान से गणित विज्ञान में ग्रेजुएशन किया। तमिल परिवार से रहने पर भी उनकी हिंदी भाषा के प्यार और चेष्टा से आज वो इतने बड़े पैमाने पर प्रसिद्ध होकर रजत शर्मा द्वारा संचालित इंडिया टीवी के साउथ इंडिया एडिटर के पद पर कार्यरत हैं।


T राघवन ने इस महान सम्मान के लिए @press क्लब_bangalore को धन्यवाद दिया। पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए प्राप्त इस पुरस्कार के लिए उन्होने अपने साथी पत्रकारों को श्रेय देते हैं। टी राघवन ने कोयंबतूर, तिरुपुर, चेन्नई, नीलगिरी, तिरुच्ची क्षेत्र से भी रिपोर्टिंग की थी। _वो पहले नेशनल मैन स्ट्रीम मीडिया के  रिपोर्टर थे, जिन्होंने कूनूर पहुंचकर सीडीएस जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर दुर्घटना की रिपोर्टिंग की थी।_
इस पुरस्कार प्राप्त करने पर परिजनों के साथ अनेकों चाहने वालों ने बधाई सम्प्रेषित की।