श्री इंदरचंद डूंगरवाल बने अध्यक्ष और श्री देवीलाल हिरण मंत्री
★ नवगठित तेरापंथ सभा, उत्तर चेन्नई का हुआ शपथग्रहण
चेन्नई : मुनिश्री हिमांशुकुमारजी ठाणा 2 के सान्निध्य में नवगठित श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, उत्तर चेन्नई (टंडियारपेट) का शपथ ग्रहण समारोह तेरापंथ सभा भवन, साहूकारपेट, चेन्नई में आयोजित हुआ।
नवगठित सभा के पदाधिकारियों, टीम को पाथेय प्रदान करते हुए मुनि श्री हिमांशुकुमारजी ने कहा कि शपथग्रहण दायित्व बोध का प्रकार है। पदाधिकारी अपने दायित्वों के प्रति जागरूकता के साथ आगे बढ़ने पर समाज का भी विकास होगा। आज नवगठित टीम ने शपथग्रहण की। वे सदैव संघसेवा, समाज सेवा के साथ अपना आध्यात्मिक विकास भी करते रहे।
इससे पूर्व नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। श्री गौतमचन्द सेठिया ने मंच संचालन करते हुए नवमनोनित पदाधिकारियों का परिचय प्रस्तुत किया। विचारों की अभिव्यक्ति के साथ जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के उत्तर तमिलनाडु प्रभारी श्री विमल चिप्पड़ ने नवगठित टीम को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नवमनोनित अध्यक्ष श्री इन्दरचन्द डूंगरवाल ने अपने विचारों के साथ महासभा द्वारा मिले दायित्वों के साथ क्षेत्रीय लोगो में आध्यात्मिकता, सामाजिकता के विकास को वृद्धिंगत करने की बात कही। सभी संघीय संस्थाओं की ओर से तेरापंथ सभा, चेन्नई के अध्यक्ष श्री अशोक खतगं ने शुभेच्छा दी।
नवगठित टीम इस प्रकार है-
1. अध्यक्ष- श्री इन्दरचन्द डूंगरवाल
2. उपाध्यक्ष वरिष्ठ- श्री दिलीप गेलडा
3. उपाध्यक्ष कनिष्ठ- श्री महावीर धोका
4. मंत्री - श्री देवीलाल हिरण
5. सहमंत्री प्रथम- श्री कमलेश सिंघवी
6. सहमंत्री द्वितीय- श्री मुकेश मुणोत
7. कोषाध्यक्ष- श्री कमलेश बाफना
8. संगठन मंत्री- श्री सुनील संकलेचा
नवमनोनित मंत्री श्री देवीलाल हिरण ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर सभी संघीय संस्थाओं, ट्रस्ट बोर्ड द्वारा नवगठित टीम को बधाईयाँ सम्प्रेषित की।
Post a Comment
Post a Comment