साध्वी डॉ गवेषणाश्री का चातुर्मास्य प्रवेश होगा रविवार को



चेन्नई : आचार्य श्री महाश्रमणजी की विदुषी सुशिष्या साध्वी डॉ गवेषणाश्री ठाणा- 4 गुरुवर के निर्देशानुसार रविवार 07.07.2024 प्रातःकाल मंगल वेला में चातुर्मास्य पावन प्रवास हेतू माधावरम् जैन तेरापंथ नगर में स्थित तेरापंथ सभा भवन में मंगल प्रवेश करेंगी।

 श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ माधावरम् ट्रस्ट के प्रबंधन्यासी श्री घीसूलाल बोहरा ने बताया कि साध्वीवृन्द के चातुर्मास्य प्रवेश के अवसर पर समायोजित अभिवन्दना समारोह में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश डागा मुख्य अतिथि एवं श्री पीएस सुराणा- एडवोकेट मुख्य व्यक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे।

 मंत्री श्री पुखराज चोरड़िया ने बताया कि प्रात: 8.30 बजे प्रमिला टिम्बर से अहिंसा रैली के साथ साध्वीश्रीजी माधावरम् में प्रवेश करेंगी। इस अवसर पर अनेकों संघीय संस्थानों, स्थानीय संस्थाओं के पदाधिकारी, श्रावक समाज श्रद्धा के साथ साध्वीवृन्द की अभिवन्दना में सहभागी बनेंगे।