द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट की मेंबर बनी द इंस्टिट्यूट ऑफ भैक्षव शासन की सदस्या

 सूरत/बालोतरा 14.07.2024 : जैनाचार्य तेरापंथ धर्मसंघ के अनुशास्ता युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी ने रविवार सिटी लाइट, सूरत तेरापंथ भवन में इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट की मेंबर सुश्री सेजल भण्डारी को द इंस्टीट्यूट ऑफ भैक्षव शासन  की सदस्यता प्रदान की।

 बालोतरा निवासी श्री अरविन्द कुमारजी की सुपौत्री, श्री संजयकुमारजी की इकलोती सुपुत्री सुश्री सेजल ने प्रातःकाल गुरुदेव के समक्ष अपने भावों की प्रस्तुति देते हुए अपने वैराग्य की भावना रखी। सेजल ने गुरुदेव से निवेदन किया कि मैनें सीए बनकर अनेकों बेलेन्स शीट्स बनाई, अब मैं अपनी आत्मा की बेलेन्स शीट्स बनाना चाहती हूँ। लोक, मोक्ष रुपी नये टॉपिक का अर्न करके आत्मा रूपी बेलेन्स शीट को टेली करना है। जिसकी गुरुदेव आप ऑडिट करें। 

 आचार्य श्री महाश्रमणजी के बालोतरा वर्धमान महोत्सव के अवसर पर 10.01.2023 को द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इण्डिया की बनी सदस्या चार्टर्ड अकाउंटेंट सेजल ने पूज्य प्रवर को द इंस्टीट्यूट ऑफ भैक्षव शासन की मेंबर्स बनाने का निवेदन किया। 

 गुरुवर ने भी उनकी भावना पर मोहर लगाते हुए उसे द इंस्टीट्यूट ऑफ भैक्षव शासन में प्रवेश की अनुमति प्रदान की। गुरुदेव ने आशीर्वचन में फरमाया कि जैसे सीए का मतलब चार्टर्ड अकाउंटेंट होता है, तुम्हें अभी सी ए यानि चारित्र आत्मा बनना है।

  चार्टर्ड अकाउंटेंट बनी सुश्री सेजल भण्डारी तेरापंथ धर्मसंघ में मुमुक्षु के रूप में पहली चार्टर्ड अकाउंटेंट बहन हैं।

   तेरापंथ धर्मसंघ में साधनारत साध्वी शकुंतलाश्रीजी सुश्री सेजल भण्डारी के पिताजी की संसारपक्षीय भुआ मराज है। भण्डारी परिवार संघ और संघपति के प्रति पूर्ण समर्पित परिवार है। श्री अरविन्द कुमारजी भण्डारी बालोतरा तेरापंथ युवक परिषद् और तेरापंथ सभा के अध्यक्षीय दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं, वहीं श्री संजयकुमारजी भी तेरापंथ युवक परिषद् के अध्यक्ष रह चुके हैं।