नया साल न्यू कनेक्शन
★ टीपीएफ चेन्नई की शानदार प्रस्तुति
चेन्नई : नए साल को सही मायने में कई नए रेजोल्यूशनस के साथ स्वागत करते हुए, तेरापंथ प्रोफेशनल फारम चेन्नई चेप्टर अध्यक्ष श्री प्रसन्न बोथरा ने स्वागत स्वर एवं टीपीएफ की गतिविधियों का साझा करते हुए अपने अनोखे अंदाज में कार्यक्रम की शुरुआत की।
टीपीएफ की टीम द्वारा नए साल 2024 का आगाज डांस की प्रस्तुति से किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नेटवर्किंग एवं नए टीपीएफ प्रोफेशनल्स से मेल मिलाप बढ़ाना था। आगे के मंच संचालन के लिए श्री राजेश खटेड को मंच सौंपा गया। 2 घंटे के बड़े ही शानदार गेम शो से आपने सबका मन मोह लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में टीपीएफ हूनर नेशनल कन्वीनर श्री अनिल लुणावत एवं करियर काउंसलिंग कन्वीनर कमलजी बोहरा के साथ टीपीएफ अध्यक्ष श्री प्रसन्न बोथरा, मंत्री श्री सुधीर आंचलिया एवं उनकी पूरी टीम के श्रम ने सुंदर कार्यक्रम को सफल परिणीति प्रदान की। टीपीएफ चेन्नई चैप्टर के सभी पूर्वाध्यक्षों ने इस नई टीम की मेहनत एवं लगन को सराहा। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री कमल बोहरा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन श्री अनिल लुणावत ने किया।
Post a Comment
Post a Comment