आचार्य महाश्रमण तेरापंथ जैन पब्लिक स्कूल सम्मानित हुई राष्ट्रीय स्तर पर
◆ एजुकेशन टुडे ने सीबीएसई बोर्ड में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत किया सम्मानित
◆ बंगलुरू में आयोजित समारोह में प्राप्त हुआ पुरस्कार
चेन्नई : परम श्रद्धेय गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमणजी के वर्ष 2018 के चेन्नै चातुर्मास स्थल पर जैन तेरापंथ वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित आचार्य महाश्रमण तेरापंथ जैन पब्लिक स्कूल, माधावरम को शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित ‘एजुकेशन टुडे’ द्वारा किये गए एक सर्वे में सीबीएसई स्कूल पेरामीटर मापदंडों के आधार पर समग्र शिक्षा Holistic Education में सम्पूर्ण भारत में प्रथम स्थान के गौरवशाली सम्मान से सम्मानित किया गया।
एजुकेशन टुडे द्वारा सर्वे में देश भर में सम्मिलित कुल 1860 विद्यालयों मे से अगले स्तर पर चयनित 400 विद्यालयों के अंतिम चरण में आचार्य महाश्रमण तेरापंथ जैन पब्लिक स्कूल को यह सम्मान प्राप्त हुआ है। बंगलुरू में सोमवार को पांच सितारा होटल 'ताज एयरपोर्ट' में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में एजुकेशन टुडे ने यह पुरस्कार प्रदान किया। इस पुरस्कार को विद्यालय परिवार से महसंवाददाता श्री अशोक बोहरा एवं प्राचार्य जयाप्रसाद ने ग्रहण किया।
जैन तेरापंथ वेलफेयर ट्रस्ट के चैयरमेन श्री तनसुखलाल नाहर ने इस गौरवशाली उपलब्धि पर स्कूल कमेटी, संवाददाता श्री अशोक बोहरा, प्राचार्य जयाप्रसाद, विद्यालय शिक्षकों, विद्यार्थियों व सहयोगी स्टॉफ को इसका सम्पूर्ण श्रेय देते हुए हार्दिक बधाई संप्रेषित की।
Post a Comment
Post a Comment