छोटी से छोटी जिम्मेदारी भी पूर्ण समर्पण से निभायें : मुनि हिमांशुकुमार
★ यशवंतपुर बैगलौर- तेरापंथ महिला मंडल व युवक परिषद् का शपथ ग्रहण समारोह
बंगलुरू 06.06.2023 : आचार्य श्री महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनिश्री हिमांशुकुमारजी ठाणा 2 के पावन सान्निध्य में दिनांक 6 जुलाई 2023 को गांधीनगर सभा भवन मे तेरापंथ महिला मंडल यशवंतपुर व तेरापंथ युवक परिषद का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुनिश्री के मुखारविंद से नमस्कार महामंत्र द्वारा हुआ। पूर्व अध्यक्ष मंजु गन्ना ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष मीना दक को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की तथा आगामी कार्यकाल हेतु शपथ ग्रहण करवाई। तत्पश्चात नवीन अध्यक्ष ने अपने संपूर्ण पदाधिकारीगण एवं कार्यकारिणी के नामों की घोषणा करते हुए शपथ दिलवाई। उपाध्यक्षः श्रीमती रेखा पितलिया (वरिष्ठ) एवं श्रीमती मीना भटेवरा, मंत्री श्रीमती लाडली मुथा, कोषाध्यक्ष श्रीमती नीतू बाबेल, सहमंत्री श्रीमती प्रीति गादिया एवं श्रीमती वनिता बोल्या, प्रचार प्रसार मंत्री श्रीमती लता भंसाली। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मीना दक ने अपने विचारों की अभिव्यक्ति देते हुए सभी पूर्व अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने मंडल को प्रगति की ऊंचाइयों प्रदान करने में अथक श्रम किया। उन्होंने कहा आज आप सब ने मुझे जिस उम्मीद के साथ दायित्व सौपा है, उस पर मैं खरी उतरते हुए अपने दायित्व को पूरी निष्ठा के साथ निभाने का प्रयास करूंगी। राष्ट्रीय कार्यसमिती से मधुजी कटारिया ने विचार व्यक्त किए। सरीता गोठी एवं प्रेक्षा प्रचेता उपासिका पुष्पा गन्ना ने शुभकामनाएं प्रेषित की। संरक्षिकाएं पुष्पा मुथा, कंचन दक, चंद्रा पोखरना, गांधीनगर महिला मंडल अध्यक्षा रीजु डुंगरवाल उपस्थित रही। प्रथम सत्र मे संचालन लाडली मुथा ने किया।
द्वितीय सत्र मे तेयुप का शपथ ग्रहण रहा। अध्यक्ष श्री कमलेश दक ने नवमनोनित अध्यक्ष श्री जिगर मारु को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। श्री जिगर मारु ने प्रबुद्ध मंडल एवम कार्यसमिति सदस्यो की घोषणा करते हुए उपाध्यक्ष प्रथम श्री दीपक बाबेल, उपाध्यक्ष द्वितीय श्री कमलेश बाबेल, मंत्री श्री महावीर गन्ना, सहमंत्री प्रथम श्री महेन्द्र भंसाली, सहमंत्री द्वितीय श्री भरत दक, कोषाध्यक्ष श्री दीपक सेठिया, संगठन मंत्री श्री विक्रम पितलिया के साथ कार्यसमिती सदस्यों को शपथ दिलाई। मुनिश्री ने तेयुप सदस्यों के प्रति अध्यात्मिक मंगलकामनाएं व्यक्त कीं। इस अवसर पर अभातेयुप से श्री विनोदजी मुथा, तेयूप परामर्शक श्री सुनीलजी बाबेल, श्री अनिलजी दक सभी परिषदों के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
मुनि श्री हिमांशुकुमारजी ने अध्यक्ष एवं उनकी टीम को आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कोई भी संस्था को सुदृढ रहने के लिए संकल्पशील होना जरूरी है। छोटी से छोटी जिम्मेदारी भी पूर्ण समर्पण से निभानी चाहिए, तभी स्वयं का और संघ का विकास है। सभी को व्यक्तिगत स्वार्थ त्याग कर संघीय विकास का लक्ष्य रखना चाहिए।
यशवंतपुर सभा अध्यक्ष श्री गौतमजी मुथा ने मंडल एवं परिषद को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूर्ण जागरूकता से दायित्व का वहन करे और सभी को साथ लेकर चले। ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री प्रकाशजी बाबेल , गांधीनगर सभा मंत्री श्री गौतमजी मांडोत, श्री ललितजी बाबेल, श्री राकेशजी गदिया, श्री माणक मुथा, श्री राजमलजी दक ने भी बधाई दी।सुव्यवस्थित संचालन यशवंतपुर सभा मंत्री महावीरजी ओस्तवाल ने किया और सभी का आभार व्यक्त किया।
You can also send your news here for publication.
For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास)
Call +91-9080972748
Post a Comment
Post a Comment