समर्पण के समर्पण को मिला सुआशीर्वाद

◆ गत तीन वर्षों से निरन्तर रास्ते की सेवा में सलग्न

◆ चेन्नई के समर्पित सेवा भावना की हो रही सराहना

चेन्नई / मुम्बई : परम् पूज्य युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमणजी की यात्रा में संचालित समर्पण चौके की 7 माह की छापर से मुम्बई तक की सतत् सेवा सम्पन्नता पर समर्पण टीम ने पूज्यप्रवर से आशीर्वाद व पावन पाथेय प्राप्त किया।

Click 👆 here to view Vidio

ज्ञातव्य है कि हैदराबाद से प्रारम्भ हुई चेन्नई के 19 परिवारों की ये साझी यात्रा अपने समर्पण भाव से सदा समर्पित रही। 3 वर्षो की यात्रा में देश-विदेश से विभिन्न महानुभावों ने इस समर्पण को सहज अनुभव किया। कोविड़ की महामारी में भी सहज भाव से सेवा में सलग्न रहे, तो वही अत्यधिक गर्मी में भी सहज भाव से चारित्र आत्माओं की सेवा में सलग्न है।

समर्पण की टीम ने पूज्यप्रवर आचार्यश्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की कि आपके मंगल सम्बलकारी आशीर्वाद ने समर्पण को सदैव सजग रखा, सदैव स्नेह वर्षा से हमें सरोबार रखा, समस्त चारित्रात्माओं के प्रति कृतज्ञता। 

समर्पण टीम ने इस अवधि में अपनी भूल वंश कोई भी अवज्ञा या अविनय हुआ हो तो उसके लिए भी समर्पण भाव से मन, वचन, कर्म से सभी से क्षमायाचना की।

 कृतज्ञ भावों के साथ

अमरचन्द लूंकड़, छतरमल बैद, धरमचन्द लूंकड, ज्ञानचन्द आंचलिया, जयन्तीलाल सुराणा, केवलचन्द माण्डोत, मदनलाल डागा, माणकचन्द रांका, महेन्द्र नाहर, महावीर पीपाड़ा, महावीर बांठिया, नरेन्द्र कुमार नखत, पुखराज बडौला, रमेश बोहरा, राजेश सेठिया, सुभाषचन्द मरलेचा, विमल चिप्पड़, विनोद डांगरा, विनोद लूणिया परिवार 

समर्पण टीम तमिलनाडु

You can also send your news here for publication.

NEWSSHUBH22@GMAIL.COM

For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748

https://wa.me/+916382435647