उत्तमचंद गुलेच्छा अध्यक्ष, राजेश बाफना बने मंत्री
खीचन एसोसिएशन चेन्नई की नई कार्यकारिणी का गठन
चेन्नई :- खीचन एसोसिएशन चेन्नई का स्नेह मिलन सोमवार को पुरुषवाक्कम स्थित एएमकेएम सभागार में संपन्न हुआ। इस मौके पर अध्यक्ष जितेंद्र टाटिया ने सबका स्वागत किया। सचिव रमेश बाफना ने पिछले वर्ष के कार्यकलापों का लेखा-जोखा दिया।
इस अवसर पर एसोसिएशन की 2023-25 के लिए नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया, जिसमें
उत्तमचंद गुलेच्छा अध्यक्ष,
विनय गुलेच्छा उपाध्यक्ष,
राजेश जी. बाफना सचिव,
आशीष ललवानी सहसचिव,
विनोद बाफना कोषाध्यक्ष एवं
जितेंद्र टाटिया (निवर्तमान अध्यक्ष) को मार्गदर्शक नियुक्त किया गया।
कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों में
भरत बाफना,
दीपक गुलेच्छा,
धीरज बाफना,
हेमंत कोचर,
कमल बाफना,
कुणाल गुलेच्छा,
मनीष टाटिया,
संतोष गुलेच्छा,
सुदर्शन बोथरा,
सुधीर गुलेच्छा एवं
यतीश गुलेच्छा
को सम्मिलित किया गया।
सचिव राजेश जी. बाफना ने कार्यक्रम को सफल बनाने में ताराचंद बाफना, सुनील बाफना, दीपक टाटिया एवं दीपक गुलेच्छा को उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। एसोसिएशन ने नए प्रोफेशनल डिग्रीधारकों का भी सम्मान किया। सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
खीचन कनेक्ट कार्यक्रम की शुरुआत
अपने पहले अध्यक्षीय भाषण में उत्तमचंद गुलेच्छा ने कहा कि वे नए व पुराने सदस्यों की क्षमता व अनुभव में सामंजस्य बिठाकर संस्था का नेतृत्व करने के लिए प्रतिबद्ध है। समारोह में खीचन कनेक्ट नामक कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसका उद्देश्य आपसी व्यवसाय की संभावनाओं को तलाशने के लिए कार्य करना है। इस अवसर पर कुमारी चेष्टा गुलेच्छा को खीचन ग्राम में पिछले ढाई वर्ष से खीचन सफाई अभियान सफलतापूर्वक चलाने के लिए सम्मानित किया गया।
You can also send your news here for publication.
For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास)
Call +91-9080972748
Post a Comment
Post a Comment