ग्रह शान्ति मंत्र जप का सामूहिक आयोजन
रतनगढ़ : आचार्य श्री महाश्रमणजी की सुशिष्या साध्वी श्री समन्वयप्रभाजी- ठाणा 3 द्वारा रतनगढ़ के गोलछा ज्ञान मंदिर में 27/04/23 गुरु पुष्य योग के अमृत सिद्धि काल में आत्म रक्षा वृजपज्जर स्त्रोत का प्रयोग करवाया गया।
साध्वीवृन्द द्वारा आध्यात्मिक साधना में सहयोगी शरीर को सुरक्षित करने के बाद महाप्रभावी पंचम श्रुत केवली भद्रबाहु स्वामी द्वारा रचित गृह शान्ति मंत्र का 108 बार उच्चारण किया।
साध्वीश्री ने फरमाया कि आज के इस प्रयोग के बाद सभी इस मंत्र को प्रति दिन सुबह कम से कम 1 बार इसका जप अवश्य करें।
वर्तमान में ग्रह पीड़ा हर किसी को किसी न किसी रूप में रहती है। साध्वीश्री के इस अनुपम प्रयोग से अवश्य ही प्रयोगकर्त्ताओं को लाभ प्राप्त होगा। कार्यक्रम रतनगढ़ तेरापंथ सभा के द्वारा आयोजित किया गया। इसमें कमल बैद, सुभाष बैद, नीरज बैद, तेजकरण सिपाणी व फोटो ग्राफर सुरेश सेवदा का विशेष सहयोग रहा।
समाचार साभार : तेजकरण सिपाणी
जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, रतनगढ़
You can also send your news here for publication.
For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास)
Call +91-9080972748
Post a Comment
Post a Comment