आचार्य भिक्षु क्रांतिकारी पुरुष थे- मुनिश्री जिनेशकुमार
★ आचार्य भिक्षु अभिनिष्क्रमण दिवस
उत्तर कोलकाता 30.03.2023 : जो पराक्रम करता है वह महर्षि होता है। आचार्य श्री भिक्षु ने संयम और तप में पराक्रम किया, इसलिए वे महर्षि थे। आचार्य श्री भिक्षु मारवाड़ के धोरी व अलबेले योगी थे। उनकी जीवन अवदात्त उदात्त विशाल व गंभीर था। वे नैसर्गिक प्रतिभा के धनी थे। ऊर्जा के महास्रोत थे। उपरोक्त विचार तेरापंथ सभा उत्तर कोलकाता के तत्वावधान में अविशि ट्रिडेंट में आचार्य भिक्षु अभिनिष्क्रमण दिवस के अवसर पर मुनिश्री जिनेशकुमारजी ने कहें।
मुनि श्री ने आगे कहा कि आचार्य भिक्षु जैनदर्शन व आगमों के मर्मज्ञ थे। वे तत्ववेत्ता, संयमदाता, भाग्यविधाता संकटमोचक, विध्नविनाशक थे। उनका नाम मंत्र की तरह है। उनके सुमिरण से हजारों हजारों लोगों के कष्ट दूर हो गये।
मुनि श्री ने आगे कहा कि आचार्य श्री भिक्षु की वाणी कबीर की तरह चोट करने वाली थी। वे आत्मसाधक, आत्मआराधक, समाज सुधारक थे। उन्होने स्थानकवासी परंपरा के आचार्य रघुनाथजी के पास संयम स्वीकार किया। आचार-विचार में मतभेद होने के कारण उन्होंने आज ही के दिन मारवाड़ की धरा बगड़ी में 5 संतों के साथ अभिनिष्क्रमण किया और प्रथम रात्रि जेतसिंह की छतरियां में बिताई। उनकी धर्म क्रांति तेरापंथ के रूप में विख्यात हुई। वे पापभीरु वैरागी, आत्मार्थी, भगवान महावीर की वाणी के प्रति समर्पित थे। उन्होंने अनेक कष्टों को सहन किया। अभाव में जीएं, लेकिन साधना से विचलित नहीं हुए और हमेशा समभाव में रहे।
मुनिश्री कुणालकुमारजी ने मंगल गीत का संगान किया। इस अवसर पर स्वागत गीत अविशि ट्रिडेंट की बहिनों ने प्रस्तुत किया। तेरापंथ सभा उत्तर हावड़ा के सभा अध्यक्ष राकेश संचेती, जुगराजजी बैद, दक्षिण हावडा युवक के अध्यक्ष विरेन्द्र बोहरा, दक्षिण हावड़ा महिला मंडल की अध्यक्षा चन्द्रकांता पुगलिया, तेरापंथी महासभा के कोषाध्यक्ष मदन मरोठी, उपासक रवि छाजेड़ ने विचार रखे। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर-मध्य कोलकाता तेरापंथ महिला मंडल की बहनों ने किया। आभार तेरापंथ सभा के अध्यक्ष विनोद बैद व संचालन दिलीप मरोठी ने किया। श्री रामपुर के विधायक सुदीप्टो राय ने विचार रखे। विधायक साहब का सम्मान साहित्य द्वारा तेरापंथ सभा के द्वारा किया गया।
You can also send your news here for publication.
For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास)
Call +91-9080972748
Post a Comment
Post a Comment