उम्मीद एक बेहतर कल की
★ तेरापंथ महिला मण्डल द्वारा निर्माण कार्यशाला का आयोजन
चेन्नई : अभातेममं के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल चेन्नई के तत्वावधान में निर्माण के अंतर्गत उम्मीद एक बेहतर कल की दिनांक 13 फरवरी को पांचवी एवं दिनांक 17 फरवरी को छठ्ठी कार्यशाला का आयोजन पट्टालम जैन विद्यालय में छठ्ठी क्लास के 115 बच्चों के साथ किया गया। 'बुजुर्गों की सेवा' एवं 'सत्संगति' विषय पर कार्यशालाएं आयोजित की गयी।
समसामयिक विषय 'पान गुटखा आदि नशा करने पर नुकसान होता है', इस विषय पर बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया। Healthy food habits, avoid junk food विषय पर एक सुंदर स्किट बच्चों ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मंत्री रीमा सिंघवी ने दिया। कार्यसमिति सदस्य सरोजजी चिप्पड़ की उपस्थिति रही। निर्माण प्रोजेक्ट के प्रायोजक श्रीमान दिलीपकुमार नितेशकुमार गोलेछा की तरफ से बच्चों को गिफ्ट प्रदान करवाया गया।
You can also send your news here for publication.
For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास)
Call +91-9080972748
Post a Comment
Post a Comment