चौविहार संथारा प्रत्याख्यान
★ सुश्राविका श्रीमती कमलादेवी धर्मपत्नी श्री गौतमचंदजी गोलेच्छा ने किया चौविहार संथारा संलेखना का प्रत्याख्यान
◆ साधना का सातवां दिवस
■ बालोतरा निवासी एम. गोलेच्छा परिवार से तेरापंथ धर्मसंघ एवं संघपति के प्रति पूर्ण आस्थावान
बालोतरा 11.02.2023, शनिवार ; युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी की आज्ञा से सुशिष्या साध्वी श्री रतिप्रभाजी व सहव्रती साध्वीगण ने बालोतरा निवासी श्रीमती कमलादेवी गोलेच्छा की चेतन अवस्था एवं आपश्री की संथारे के प्रति उत्कृष्ठ भावना को ध्यान में रख कर, साधना के सातवें दिन आज पारिवारिक जनों की स्वीकृति से प्रातःकाल 8.40 बजे चोविहार संथारे का प्रत्याख्यान करवाया। साध्वीश्री ने जीवन काल की आलोयणा करवाई। साधिका ने 84 लाख जीवा योनी से खमतखामणा किया। साध्वीश्री रतिप्रभाजी व शासन श्री साध्वी सत्यप्रभाजी व शासन श्री साध्वी कमलप्रभाजी के सहवर्ती साध्वियां की विशेष उपस्थिति रही।
आचार्य श्री महाश्रमणजी का संदेश
इस अवसर पर समस्त गोलेच्छा परिवार, सम्बन्धीजन व तेरापंथ सभा बालोतरा अध्यक्ष श्री धनराज ओस्तवाल एवं समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
You can also send your news here for publication.
For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास)
Call +91-9080972748
Post a Comment
Post a Comment