उम्मीद एक बेहतर कल की "परोपकार" कार्यशाला का आयोजन
तेरापंथ महिला मण्डल द्वारा
विजयनगर, बैंगलोर 06.12.2022 ; अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की योजना "निर्माण" के प्रोजेक्ट "उम्मीद एक बेहतर कल की" के पांचवें चरण के अंतर्गत विषय "परोपकार" पर तेरापंथ महिला मंडल, विजयनगर द्वारा कर्नाटका पब्लिक स्कूल, अत्तिगुप्पे में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सहमंत्री अंजू सेठिया द्वारा नमस्कार महामंत्र से किया गया। कार्यक्रम प्रारूप के अनुरूप सहमंत्री सुनीता भटेवरा ने बच्चों को महाप्राण घ्वनि का प्रयोग करवाया। उपाध्यक्ष महिमा पटावरी ने सभी का स्वागत करते हुए विषय प्रस्तुति दी।
आज के कार्यशाला की मुख्य प्रशिक्षका सुश्री खुशी चावत ने एक कहानी के माध्यम से बताया कि परोपकार हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण है। हमें हर वक्त औरों की सहायता के लिए तत्पर रहना चाहिए। यदि हम अपने दिल से किसी का उपकार या सहायता करते हैं, तो जीवन के किसी क्षण में हमें उसका अच्छा फल जरूर मिलता है। छोटे छोटे उदाहरणों के माध्यम से समझाते हुए खुशी ने बताया कि आज टीचर जो हमें पढ़ा रहे है वो भी हम पर उपकार कर रहे है, उपकार छोटा या बड़ा नहीं होता। हम छोटी-छोटी चीजों अथवा सहायता से भी दूसरे का परोपकार कर सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन प्रचार- प्रसार मंत्री ललिता डागा एवं आभार मोनिका गांधी ने किया। कार्यशाला में लगभग 70 बच्चों की उपस्थिति रही।
समाचार साभार : राजेश चावत
You can also send your news here for publication.
For Advertisements Whatsapp 'AD' to
For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास)
Call +91-9080972748
https://wa.me/+916382435647
Post a Comment
Post a Comment