राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात
जैन विश्व भारती संस्थान मे पधारने का दिया निमंत्रण
जयपुर/लाडनूं 20.10.2022 ; राजस्थान राज्य के राज्यपाल महामहिम श्री कलराजजी मिश्र से राजभवन, जयपुर में जैन विश्व भारती संस्थान के कुलपति प्रो. श्री बच्छराजजी दूगड़ ने मुलाकात की।
श्री दुगड़ ने राज्यपाल महोदयजी को जैन विश्व भारती संस्थान की गतिविधियाँ निवेदित की। आपने संस्थान के अनुशास्ता, युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी के वर्तमान छापर प्रवास और आगामी लाडनूँ एवं मुम्बई यात्रा एवं अणुव्रत आन्दोलन की गतिविधियों की जानकारी दी। आपने बताया कि यह संस्थान जो यूजीसी द्वारा मान्य विश्वविद्यालय है, एवं NAAC द्वारा A श्रेणी में है, जहां भौतिकता के साथ आध्यात्मिक उत्थान के विषयों एवं प्राच्य के साथ आधुनिक विषयों के विशेष पाठ्यक्रमों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है। विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के साथ मानसिक और भावनात्मक उन्नयन पर भी विशेष जोर दिया जाता है।
कुलपति महोदय ने महामहिम राज्यपाल को जैन विश्व भारती संस्थान, लाडनूँ में पधारने का निमंत्रण दिया। राज्यपाल श्री कलराजजी मिश्र ने समयानुकूल संस्थान में आने का आश्वासन दिया। राज्यपाल महोदय को आध्यात्मिक साहित्य भेट किया। इस सौहार्दपूर्ण मुलाकात में प्रोफेसर डॉ आनन्द प्रकाशजी त्रिपाठी, कुलपति के पीए मोहनजी सियोल एवं श्री राजेशजी भी साथ में थे।
जैन विश्व भारती संस्थान के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहा क्लिक करें https://jvbi.ac.in/
आप भी अपनी न्यूज प्रकाशनार्थ यहां भेज सकते हैं।
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM
1 Comments
Very nice. It is always a pride to meet the First person of the state and a pragmatic approach to update him about our Institute.
ReplyDeletePost a Comment