"हमारी पहचान - हमारी संस्कृति, हमारे संस्कार"
विशेष प्रवचन रविवार को
माधावरम्, चेन्नई 14.10.2022 ; श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ माधावरम् ट्रस्ट, चेन्नई के तत्वावधान मे जैन तेरापंथ नगर, जय समवसरण मे रविवार सुबह 9.30 से 11.00 बजे, युवामनीषी महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनि श्री सुधाकरजी एवं मुनि श्री नरेशकुमारजी के सान्निध्य मे जीवन की दशा और दिशा बदलने वाला प्रभावी प्रवचन का आयोजन किया जायेगा।
प्रबन्ध न्यासी घीसूलाल बोहरा ने बताया कि इस विशेष प्रवचन में मुनि श्री अपनी विशिष्ट शैली में श्रोताओं को शब्द विज्ञान की अद्भुत शक्ति एवं प्रभाव.., तिथि और वार, विज्ञान की शक्ति एवं प्रभाव.., अष्टमंगल की शक्ति एवं प्रभाव.., आहार विज्ञान की शक्ति एवं प्रभाव.., आशीर्वाद एवं प्रणाम विज्ञान की शक्ति एवं प्रभाव.., व्यवहार विज्ञान की शक्ति एवं प्रभाव.. के बारे में बतायेंगे।
आप भी अपनी न्यूज प्रकाशनार्थ यहां भेज सकते हैं।
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM
Post a Comment
Post a Comment